LG Vinay Kumar Saxena: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज ही के दिन 26 मई, 2022 को अपना पदभार संभाला था। उन्हें इस पद पर दो साल पूरे हो गए हैं। दो साल पूरे होने पर एलजी वीके सक्सेना ने अपना अनुभाव साझा किया है। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया है।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को हुए दो साल पूरे
दिल्ली के एलजी सक्सेना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जब से मैंने अपना पदभार संभाला है, तब से यह दो साल बहुत ही चुनौतियों से भरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग कारणों की वजह से शहर पीछे की तरफ गया है, बावजूद इसके हम बहुत कुछ हासिल भी कर सके हैं।'
दिल्ली के लोगों के प्रति जताया आभार
उन्होंने आगे लिखा कि इन दो सालों में बहुत कुछ ऐसा रहा जोकि रुक गया। अभी बहुत कुछ ऐसा है जिसे सही करने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के लोगों के प्रति आभार भी जताया। उन्होंने लिखा, 'वो दिल्ली के लोगों को प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।'
The last 2 years since I took over as LG have been challenging. In a City regressing due to various reasons, while we could achieve much visibly, there was much more that got stalled.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) May 26, 2024
There is far more that needs to be addressed & healed. pic.twitter.com/c0aL2cSOPr
एलजी ने शेयर किया दो साल का अनुभव
बता दें कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच कई मुद्दों को लेकर टकराव की स्थिति बनी रही है। एलजी सक्सेना के पदभार संभालने के बाद से ही केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव जारी है। चाहे वह दिल्ली सरकार में कार्यरत ब्यूरोक्रेट्स के ट्रांसफर पोस्टिंग मसलों की बात हो या फिर किसी अन्य योजना की बात हो। दोनों के बीच खींचतान बनी रहती है।