Delhi Solar Energy Policy: राजधानी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि दिल्ली सरकारी की सोलर पॉलिसी से लोगों को काफी फायदा होगा। अब लोगों को बढ़े हुए बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा। सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने ऊर्जा नीति को अधिसूचित करते हुए इसका नोटिफिकेशन जारी किया है।
Delhi Govt notifies the Delhi Solar Energy Policy-2023
— ANI (@ANI) March 16, 2024
The notification reads, “The vision of Delhi Solar Energy Policy 2023 is to make solar energy accessible and affordable for all consumers in Delhi by creating targeted incentives and promoting innovative models for solar… pic.twitter.com/gVyEdIpyVw
राजधानी में सोलर एनर्जी को दिया जाएगा बढ़ावा
इस योजना में सरकारी बिल्डिंग पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की ये पहले केजरीवाल सरकार का हिस्सा है। राजधानी में सोलर एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा तो दिल्ली की जनता को लाभ होगा। बता दें कि ये पॉलिसी सौर ऊर्जा के रूप में ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को बढ़ावा देगी। साथ में पर्यावरण भी अनुकूल रहेगा। इस नोटिफिकेशन में सभी विभागों को जानकारी दी गई है।
छतों पर सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल आएगा जीरो
इससे पहले दिल्ली सरकार की नई सौर ऊर्जा नीति 2024 जारी करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि इस पॉलिसी के तहत जो लोग छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली का बिल शून्य आएगा। इसके साथ ही इससे लाभार्थी हर महीने 700 रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं।
सरकार ने 2016 में लागू की थी सोलर पॉलिसी
सीएम केजरीवाल ने ऐलान कर कहा था कि इससे पहले सरकार ने 2016 में सोलर पॉलिसी लागू की थी, जिसे काफी अच्छा माना गया था। साल 2016 में 250 मेगावाट की क्षमता वाले छतों पर लगाए और 1250 मेगावाट डिस्कोम ने बाहर से खरीदी। इससे प्रदूषण कम होता है। आगे कहा था कि नई पॉलिसी लागू होने के बाद जो लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगाएंगे, उन सभी का बिल जीरो आएगा।