Attack on Delhi Police: वैसे तो पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए होती है, लेकिन दिल्ली के राजौरी गार्डन में कुछ अलग ही देखने को मिला। जहां एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस खुद ही हमले का शिकार हो गई। दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के रघुवीर नगर में पुलिस आदिल नाम के बदमाश को पकड़ने गई थी। इस मामले में द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने की कई पुलिस टीमें भी लगी हुई थी। मोहन गार्डन थाने में बदमाश आदिल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया हमला
इस मामले में पुलिस टीम पूछताछ करने और पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस ने जैसे ही आदिल को हिरासत में लिया वैसे ही आसपास के लोग जो आदिल के समर्थक या रिश्तेदार है, उन्होंने लाठी-डंडों और चाकुओं से पुलिसवालों पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस वालों को काफी चोटें आई हैं।
पुलिस की गाड़ी पर भी हमला
इस दौरान पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए। कई महिला और पुरुषों ने पुलिस की गाड़ी को घेर कर आदिल को छुड़ाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी का कहना है कि ये घटना राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाना इलाके बॉर्डर पर हुई। इस घटना की जानकारी मिलते ही राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाने के एसएचओ के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया और आसपास की भीड़ को हटाया गया।
इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती
हालांकि भीड़ आदिल को छुड़ाकर नहीं लेकर नहीं ले जा पाई और पुलिस ने इस दौरान मौके से कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। इस बीच सड़क पर खूब हंगामा भी हुआ। इलाके की स्थिति और हालत को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस टीम की तैनाती भी की गई है ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।