Delhi BJP Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में दिल्ली में बची दो सीटों के उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है। दिल्ली में बीजेपी ने दोनों सीटों पर नए चेहरों को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इन्हें दिया बीजेपी ने टिकट
बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से क्रिकेटर गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम दिल्ली से गायक हंसराज हंस की जगह योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है। बता दें कि पूर्वी दिल्ली से क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पहले ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था।
BJP releases its second list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/bpTvxfMkDr
— ANI (@ANI) March 13, 2024
दिल्ली में इन सांसदों का कटा टिकट
दिल्ली में बीजेपी ने अपने 7 में से छह सांसदों के टिकट काट दिए हैं। सिर्फ मनोज तिवारी ही अपनी टिकट बचाने में कामयाब हो पाए हैं। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने 2 मार्च को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत और दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया। बीजेपी ने मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, हंसराज हंस और प्रवेश वर्मा का टिकट काट दिया।
आप-कांग्रेस गठबंधन से बीजेपी का मुकाबला
बता दें कि दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीट हैं और सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। हालांकि, इस बार बीजेपी का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस गठबंधन से है। दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। आप चार सीट पर चुनाव लड़ेगी तो कांग्रेस तीन सीट पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपने चारों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। अब दिल्ली में सिर्फ कांग्रेस को अपने तीन उम्मीदवारों का ऐलान करना है।