Logo
Mahila Samriddhi Yojana: बीजेपी सरकार की योजना महिला समृद्धि योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कल महिलाओं की पहली किस्त आ सकती है, लेकिन कल सभी महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

Mahila Samriddhi Yojana: महिला समृद्धि योजना सीएम रेखा गुप्ता की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है। दिल्ली में सरकार बनने के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार सवाल पूछ रही थी कि आखिर भाजपा कब दिल्ली की महिलाओं को इस योजना के तहत 2500 रुपये देगी। इसको लेकर राजधानी में अभी भी खूब बवाल देखने को मिल रहा है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो महिला समृद्धि योजना के लागू होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि विश्व महिला दिवस पर इस योजना के तहत 2500 रुपये की पहली किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि पेंच यह है कि प्रथम चरण में सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। नीचे जानिये महिला समृद्धि योजना से जुड़ी ताजा अपडेट्स...

कल आ सकती है पहली किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्ष इस मुद्दो पर लगातार हमलावर हो रही है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी महिलाओं को 2,500 रुपये देने के संबंध में सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी पर चिट्ठी लिख रही है। आतिशी ने आज भी सीएम को एक चिट्ठी लिखी है और याद दिलाया कि आज 7 मार्च हो चुके हैं, आपने जनता से जो वादे किए हैं, उसे पूरा करने के लिए एक दिन और बचा है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली में बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को कल यानी 8 मार्च को 2,500 रुपये की पहली किस्त आने वाली है।

पीएम मोदी ने किए थे चुनावी वादे- आतिशी

आतिशी ने अपनी चिट्ठी में ये भी लिखा था कि खुद पीएम मोदी ने चुनावी वादे किए थे कि बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2,500 रुपये देने पर फैसला किया जाएगा। आतिशी के अलावा आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को उसके वादे याद दिलाई हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कल यानी महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते में पैसे आते हैं, या फिर नहीं।

योजना का लाभ लेने के लिए ये 3 शर्तें

बताते चलें कि अगर आप दिल्ली की महिला हैं और आप सोच रहे हैं कि आपको भी 2,500 रुपये मिले, तो इसके लिए सिर्फ दिल्ली की महिला होना जरूरी नहीं है, आपको इसके लिए 3 शर्तें भी पूरी करनी होगी। पहली शर्त ये है कि आपकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होने चाहिए। इसके अलावा आपकी सैलरी 3 लाख से कम होनी चाहिए और आपके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- बीजेपी 250 मोहल्ला क्लिनिक करेगी बंद: भड़क उठे सत्येंद्र जैन, कहा- 'रेंट पर तो सरकार...'

5379487