Logo
दिल्ली में साइबर ठगों ने बेटी को एमबीबीएस सीट दिलाने के नाम पर युवक से 21 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर रोहिणी डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Delhi News: दिल्ली में साइबरी ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी बेटी के लिए एमबीबीएस (MBBS) सीट लेने के चक्कर में अपने 21 लाख रुपये गंवा दिए। आरोप है कि साइबर ठगों ने सीट देने का मेसेज भेजकर युवक को अपने जाल में फंसाया और रकम ट्रांसफर कराने के बाद उनका फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत की। इस मामले में रोहिणी डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सुलेमान नगर इलाके का है। यहां रहने वाले 55 वर्षीय युवक ने पुलिस को एक शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह आयुर्वेदिक दवाइयों की सप्लाई का काम करते हैं। उनकी बेटी ने इस साल नीट का पेपर दिया था। वह अपनी बेटी के एडमिशन के लिए मेडिकल कॉलेज ढूंढ रहे थे। इसके लिए लगातार कई कॉलेज से संपर्क कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि 6 मई को उनके पास एक मैसेज आया। जिसमें एनआरआई कोटे या कम पैसों में MBBS सीट देने का दावा किया गया।  अगले दिन उनके पास फिर इसी तरह का एक मैसेज आया। इस बार पीड़ित ने उनके नंबर पर कॉल की। पीड़ित से उनकी कैटेगिरी पूछी तो उन्होंने जनरल ईडब्ल्यूएस बताई। जिस पर उन्हें बताया गया कि इसकी फीस तो ज्यादा है।

खबरों की मानें, तो युवक ने बताया कि ठगों ने इस कैटेगिरी के स्टूडेंट्स के लिए 32 लाख रुपये फीस बताई गई।  जिसमें 17 लाख रुपये पहले देने के लिए कहा गया। वहीं 15 लाख रुपये अगले पांच साल में देने की बात कही गई। इसके बाद अलग-अलग औपचारिकताओं के नाम पर युवक से 10 जून से 28 जून के बीच 21 लाख 11 रुपये ठग लिए।

आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपियों ने उनसे धीरे-धीरे संपर्क खत्म करना शुरू कर दिया। जब ठगों ने बिल्कुल ही उनकी कॉल उठानी बंद कर दी तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने 1 अक्टूबर को इस मामले में केस दर्ज किया गया। अब दिल्ली पुलिस जिन अकाउंट में रकम ली गई है, उसकी मदद से आरोपी को डिटेल्स निकालने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। 

5379487