Logo
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को फिर से सुनवाई होगी। अब देखना ये होगा कि सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को बेल मिल पाती है या नहीं।

Manish Sisodia Bail: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को फिर से सुनवाई होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 17 जुलाई को दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Scam) में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर नोटिस जारी किया था और मामले को 29 जुलाई के लिए लिस्ट किया था। हालांकि, 29 जुलाई को ईडी के वकील की दलील के बाद इस मामले को दोबारा से सूचीबद्ध किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ईडी की ओर से पेश वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि ईडी का जवाब तैयार है। लेकिन, वे प्रारंभिक आपत्तियां हैं। क्योंकि यह एक ही आदेश को चुनौती देने वाली दूसरी विशेष अनुमति याचिका है। उन्होंने कहा था कि एक ही आदेश को दो बार चुनौती नहीं दी जा सकती है। इसलिए जमानत पर सुनवाई ट्रायल कोर्ट को करनी चाहिए। हालांकि, सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक एम सिंघवी ने कहा कि यह चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक अभियोजक इस तरह का तर्क दे रहा है और वह कोर्ट को दिखाएंगे कि वे ऐसी आपत्तियां क्यों उठा रहे हैं।

बार-बार खारिज हो रही मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका

बता दें कि दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति केस में 26 फरवरी 2023 को अरेस्ट किया गया था। तब से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के लगातार जमानत याचिका दायर कर रहे हैं। लेकिन, इसके बाद भी उन्हें जमानत नहीं मिल रही है।
 

5379487