Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा का चुनाव आसानी से जीत जाएगी और फिर से दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि, लोग जानते हैं कि बीजेपी काम नहीं कर सकती और अरविंद केजरीवाल काम कर सकते हैं।
दरअसल, मनीष सिसोदिया ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने 2015 से अब तक लगातार काम किया है और लोगों को भरोसा है कि वह आगे भी काम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के काम रुकवाने के लिए उन्हें और अरविंद केजरीवाल को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल में डाला गया। लेकिन, जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने फिर से काम कराने शुरू कर दिए।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल पर लगे गंभीर आरोप
सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की रणनीति के बारे में बताते हुए कहा कि आगे के 10 सालों के लिए आम आदमी पार्टी के पास अरविंद केजरीवाल का एक विजन है। दिल्ली की महिला को 21,00 रुपये दिए जाएंगे। पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान के रूप में 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा। बुजुर्गों को फ्री इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप के पास लोगों को बताने के लिए 10 साल के काम है। जिससे हमने लोगों की मंहगाई से लड़ने में मदद की है।
सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास न कोई चुनावी मुद्दा है और न ही कोई एजेंडा है। बीजेपी के कार्यकर्ता केवल अपने लेटर हैड पर वोटर्स के नाम लिख लिखकर वोट कटवाने का आवेदन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी 70 विधानसभा सीटों पर जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और बहुत फेयर असेसमेंट करके बताऊं तो हम बहुत ही आसानी से सरकार बनाएंगे।
ये भी पढ़ें- हरियाणा की शान बनी ओलंपियन मनु भाकर: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, नाम किए कई रिकॉर्ड्स