Manish Sisodia got bail: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं और जल्द ही सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, तिहाड़ जेल से बाहर निकलकर जब मनीष सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो वह थोड़े भावुक नजर आएं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इतना प्यार देने के लिए आभार जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे।
AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुबह जब से ये आदेश आया है,तब से उनका रोम-रोम बाबासाहेब का ऋणी महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि बाबासाहेब का ये ऋण कैसे चुकाएंगे।
“मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने संविधान की ताक़त का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही के मुँह पर तमाचा मारा हैं।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 9, 2024
आज मैं 17 महीनों बाद जेल से बाहर आया हूँ तो सिर्फ़ और संविधान की वजह से। बाबासाहब अंबेडकर के संविधान ने तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ने वालों की रक्षा… pic.twitter.com/FTTWFu3ctD
तिहाड़ जेल से बाहर आकर बोले मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद बाबा साहब आंबेडकर के प्रति ऋणी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस कानूनी लड़ाई को संवैधानिक रूप से लड़ी और उसे तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभारी हूं जिसने तानाशाही पर कड़ा प्रहार करने के लिए संविधान की ताकत का इस्तेमाल किया है। मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि संविधान और लोकतंत्र की ताकत के दम पर ही उन्हें जमानत मिली है। इसी ताकत से अरविंद केजरीवाल को भी रिहाई मिलेगी।