Logo
दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कुत्तों के आतंक से जान गंवाने वाली बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवारा जानवरों की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए।

Delhi News: दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय एनडीएमसी क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से जान गंवाने वाली बच्ची के घर रविवार को पहुंची। उन्होंने तुगलक लेन स्थित धोबी घाट पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके अलावा महापौर ने कहा कि एमसीडी और एनडीएमसी अधिकारी मिलकर दिल्ली को आवारा जानवरों की समस्या से निजात दिलाएं।

महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा कि यह काफी दुख की घड़ी है। एक मां की गोद सुनी पड़ गई है। हम उस मां को उसकी बच्ची तो नहीं लौटा सकते हैं, लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से इस मामले में बात करके, जितनी अधिक हो सकेगी, बच्ची के परिवार की मदद करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि उस बच्ची के मां और पिता काफी रो रहे हैं। जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है, यह एनडीएमसी का इलाका है। हमने आदेश दिया है कि एमसीडी के अधिकारी और एनडीएमसी के चेयरमैन के साथ मिलकर बातचीत करें और आवारा जानवरों की समस्या से दिल्ली को छुटकारा दिलाएं। हम दिल्ली की जनता का पूरा ध्यान रखेंगे। हम बच्चों की सुरक्षा पर भी फोकस करेंगे, इसके अलावा जानवर प्रेमियों का भी ध्यान रखेंगे। इस मामले में जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

महापौर ने कहा कि हमने एनडीएमसी के अधिकारियों से भी बातचीत की है, अगर इस मामले में उनकी भी लापरवाही दिखी तो उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जागा। इसके संबंध में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आदेश दे दिया है। इस तरह के हादसे आगे से नहीं हो, इसके लिए संबंधित विभाग को पूरी रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दे दिया गया है कि किन इलाकों में इस तरह की अधिकांश घटनाएं होती हैं।

आवारा कुत्तों ने नोंच नोंचकर मार डाला

बता दें कि तुगलक रोड इलाके में आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल की बच्ची को नोंच नोंचकर मार डाला। जहां घटना घटी वहां पास ही तेज आवाज में संगीत चल रहा था, जिसमें बच्ची की आवाज दब गई। बच्ची का नाम दीवांशी बताया गया। जानकारी के मुताबिक, तुगलक लेन के चमन घाट एरिया में बच्ची परिवार के साथ रहती थी। पिता राहुल कपड़ों पर प्रेस करते हैं। शनिवार रात इस बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची के लापता होने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुटे, जहां तीन कुत्ते बच्ची को नोंचते नजर आए। यह देख फौरन परिजनों ने कुतों के चुंगल से बच्ची को छुड़ाया और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

5379487