MCD House Meeting: दिल्ली नगर निगम की आज सोमवार को सदन बैठक शुरू होते ही कुछ सेकेंडों में स्थगित कर दी गई। सदन की बैठक स्थगित होने के बाद राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की हुई मृत्यु के मामले में बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Delhi | BJP councillors standing on tables and holding placards in MCD House protest against the death of 3 UPSC aspirants in Delhi's Old Rajinder Nagar
— ANI (@ANI) July 29, 2024
The House was adjourned following a protest by BJP councillors. pic.twitter.com/p1ZL9EbBCh
हंगामें के बाद सदन की बैठक स्थगित
बता दें कि दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में आज सोमवार यानी 29 जुलाई को सदन बैठक हुई है। बैठक शुरू होते ही महापौर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। दरअसल, बैठक के लिए महापौर शैली ओबेरॉय सदन में पहुंची और जाते ही उन्होंने कहा कि आज का सदन किसी कारणवश अगली तारीख तक स्थगित किया जाता है। इसके बाद बीजेपी पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। सदन की बैठक स्थगित होने के बाद बीजेपी पार्षदों ने मेजों पर खड़े होकर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
इसके बाद सभी पार्षद सदन के बाहर निकले और फिर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्षदों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर विरोध जताया।
गौरतलब है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित RAU's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण शनिवार यानी 27 जुलाई को यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर सड़क से संसद तक आवाज उठ रही है। घटना के बाद से ही भारी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इस हादसे के बाद से ही सियासी माहौल में गरम है। बीजेपी ने भी दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है तो वहीं आम आदमी पार्टी में भी बीजेपी पर हमलावर है।