Logo
Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम जारी है। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। आज राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह एक और सर्द सुबह के साथ हुई और कई क्षेत्र में कोहरा छाया रहा। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर की स्थिति बुधवार की सुबह खिली धूप के बाद थम गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा असर

बीते कुछ दिनों से शीत लहर की स्थिति की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान संचालन प्रभावित रहा और अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 120 उड़ानें कई घंटों तक विलंबित रहीं। कोहरे और अन्य समस्याओं के चलते बुधवार को भी 53 उड़ानें रद्द घोषित की गईं थी। वहीं, आज भी कोहरे का असर फ्लाइट्स पर पड़ा है। इस बीच, आज दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चलने की सूचना मिली है। इनमें जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी, बेंगलोर-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतों एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। 

कब होती है शीतलहर

बता दें शीतलहर की स्थिति तब होती जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस या अधिक नीचे होता है। इसे मैदानी इलाकों में शीत लहर के रूप में भी जाना जाता है। मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.5°C, सोमवार को 3.3°C, रविवार को 3.5°C, शनिवार को 3.6°C और शुक्रवार को 3.9°C था। इससे राजधानी में शीतलहर की स्थिति बनी रही थी। 

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में भी एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है। सीपीसीबी के आंकड़ो के मुताबिक, नोएडा का एक्यूआई 456 से घटकर 334, ग्रेटर नोएडा का 421 से घटकर 374, गाजियाबाद का 392 से घटकर 319, फरीदाबाद का 398 से घटकर 379 और गुरुग्राम का 364 से घटकर 261 रह गया है। एनसीआर में सबसे स्वच्छ हवा गुरुग्राम की रही। इस शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रह गया है, जबकि अन्य शहरों में यह बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में हवा जहरीली ही बनी हुई है।

5379487