Logo
Mobility Corridor in Noida: नोएडा सेक्टर 62 से ममूरा के बीच मोबिलिटी कॉरिडोर बनाने की योजना तैयार हो चुकी है। अगले हफ्ते इसका टेंडर दिया जाएगा और 6 महीने के अंदर काम पूरा किया जाएगा। 

Mobility Corridor in Noida: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लगे सेक्टर 62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से ममूरा (सेक्टर 60) तक मोबिलिटी कॉरिडोर बनने वाला है। इसके लिए अगले सप्ताह दोबारा टेंडर जारी किया जाएगा। इससे पहले जो टेंडर जारी किया गया था, उसमें किसी एजेंसी का चयन नहीं हो सका था क्योंकि एजेंसियां तय मानकों पर खरी नहीं उतर पाई थीं। इस कॉरिडोर के जरिए सेक्टर 62 गोलचक्कर से ममूरा के बीच लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। 

यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने और सौंदर्यीकरण के लिए होगा काम

मोबिलिटी कॉरिडोर योजना के तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लगे। सेक्टर 62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से ममूरा तक की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने और सौंदर्यीकरण समेत तमाम काम किए जाने हैं। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में इस सड़क पर लगभग 3 किलोमीटर लंबी सड़क बनी है। यहां सुबह और शाम के समय लंबा जाम लगता है। कई बार लोग इस जाम में काफी देर तक फंसे रहते हैं। उसको देखते हुए नोएडा विकास प्राधिकरण ने मार्ग का निरीक्षण और सर्वेक्षण किया। इसके बाद मोबिलिटी कॉरिडोर बनाने के मॉडल की योजना बनाई गई। 

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: मेट्रो स्टेशन पर कैब के लिए नहीं करना होगा इंतजार, इस ऐप से बुक कर सकेंगे बाइक, टैक्सी और ऑटो

लंबी दूरी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को बांटने का होगा काम

अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत लंबी दूरी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को बांटने की कोशिश की जाएगी। कम दूरी वाले ट्रैफिक को सर्विस रोड से निकाला जाएगा, जिससे मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा। ज्यादा दूरी वाली गाड़ियां मुख्य रोड से जाएंगी। कॉरिडोर की योजना के तहत जाम में कमी लाने, सड़क सुरक्षा और सौंदर्यीकरण से जुड़े काम किए जाएंगदे। अगल हफ्ते इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा। टेंडर के लिए एजेंसी का चयन होने के बाद छह महीनों में काम पूरा किया जाएगा। 

रोड इंजीनियरिंग के जरिए लंबी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को बांटा जाएगा। कम दूरी वाले वाहन सर्विस रोड से निकलेंगे। इसके जरिए सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा। 

ये भी पढ़ें: Delhi Free Bus Scheme: सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा बसों में मुफ्त सवारी का मौका, आजीवन नहीं खरीदनी होगी टिकट

5379487