Logo
Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकारी ओर से आज अपना 10वां बजट पेश किया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री आतिशी ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' का ऐलान किया है।

Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया है। हर बार की तरह इस बार भी महिलाओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। इस बार दिल्ली सरकार ने राजधानी की महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने एक घंटा 49 मिनट बजट का भाषण दिया है।

महिला सम्मान योजना की शर्तें

अगर आप दिल्ली की रहने वाली हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो इसके लिए सबसे पहले योजना की शर्तों को जान लेना सही होगा। 

-इसके लिए महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। 

-महिलाओं आयकर, बिजनेस या नौकरी की श्रेणी में नहीं हो।

-इसका फायदा सरकारी नौकरी वालों को नहीं मिलेगा। 

-सरकारी पेंशन का लाभ उठाने वाली महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। 

-इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। 

-आपको इस संबंध में शपथ पत्र देना होगा कि आपके द्वारा बताई गई जानकारी सही है। 

-इसके लिए दिल्ली का स्थायी निवासी होना जरूरी है। 

-आधार कार्ड और मतदाता कार्ड का भी होना जरूरी है। 

कब तक लागू होगी योजना 

दिल्ली सरकार की तरफ से इस बात का अभी तक नहीं बताया गया है कि किस तारीख से ये योजना लागू हो रही है। बताया जा रहा है कि योजना इस साल ही लागू करेगी। लोकसभा चुनाव के बाद इसे लागू किया जा सकता है। मतलब है कि कुछ ही महीनों में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। 

5379487