Delhi Murder: दिल्ली के तिमारपुर इलाके में हुए मर्डर केस को पुलिस ने महज चार घंटे में सुलझा लिया है। इस सिलसिले में दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया है। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हत्या की यह वारदात सिर्फ माचिस नहीं देने के विवाद में अंजाम दी गई थी।
पुलिस ने दी जानकारी
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना के अनुसार, छह अप्रैल को एक शख्स को चाकू मारने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ऑटो के अंदर और उसके आसपास खून बिखरा पाया गया था। खून से लथपथ शख्स को हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार
इस घटना के चश्मदीद वरुण का बयान दर्ज कर तिमारपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तफ्तीश के बाद दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा। दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि मृतक से माचिस मांगी गई थी। उसने देने से इंकार कर दिया था। इस बात को लेकर उनकी तीखी बहस हो गई, जिसमें एक किशोर ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। आरोपियों में एक पहले भी जघन्य अपराध में शामिल रह चुका है।
मामले में आगे की जांच जारी
पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर दो सीसीएल को पकड़ा गया है। इनके पास से अपराध इस्तेमाल किए गए एक चाकू को बरामद किया है। दोनों सीसीएल को सुरक्षात्मक हिरासत में ओएचबी-2 भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।