Najafgarh Sumitra Murder Case: दिल्ली के नजफगढ़ के सुमित्रा मर्डर केस में पुलिस की जांच जारी है। अभी तक की पूछताछ में आरोपी बेटी, उसके मंगेतर व तीसरे आरोपी ने बताया कि हत्या के लिए दो प्लान बनाए गए थे। प्लान ए के तहत जूस में एमडीएमए की गोलियां मिलाकर पिलाई गई थी, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली तो प्लान बी के तहत बाथरूम में बुलाकर पहले गला घोंटने की कोशिश की और फिर हाथ पैर बांध मुंह को रुई से बंद कर दिया गया था।
बेटी ने की मंगेतर संग मिलकर मां की बेरहमी से हत्या
वारदात के बाद आरोपी फिर से घटनास्थल पर पहुंचे थे, ताकि मौत की पुष्टि और स्पॉट को साफ कर सकें। आरोपी बेटी मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री होल्डर है। वारदात का मुख्य मकसद संपति हड़पना था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नवीन खत्री ने सुमित्रा को जूस में एमडीएमए गोलियां मिलाकर दी थी, लेकिन उनका खास असर नहीं हुआ। इसके बाद मोनिका ने उन्हें ग्रीन टी में एमडीएमए की एक गोली मिलाकर दी।
मां की हत्या के लिए बनाए थे दो प्लान
इस बार सुमित्रा ने वह चाय नहीं पी। घटना के समय आरोपी योगेश उनके घर पलंबर बनकर पहुंचा था। लिहाजा, पहला प्लान सफल नहीं हुआ, तो उन्होंने प्लान बी पर काम किया। योगेश ने महिला को प्लबिंग के काम के बीच बाथरूम में बुलाया। वहां नवीन ने उसे पीछे से पकड़ लिया और गला घोंटने की कोशिश की। इस दौरान मोनिका ने अपनी मां के मुंह को रुई से बंद कर दिया और उसके हाथ पैर बांध दिए।
इस दौरान नवीन ने उनके चेहरे और आंख पर मुक्का भी मारा। इसके बाद सभी आरोपी बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए। देर रात लगभग 2:18 बजे वह यह सुनिश्चित करने फिर घर आए कि सुमित्रा की मौत हुई है या नहीं। मौत की पुष्टि होने के बाद उन्होंने सुमित्रा का मुंह, हाथ और पैर खोल दिए थे। इसके बाद घटनास्थल को साफ किया और जाने से पहले मोनिका ने भ्रम पैदा करने के लिए दरवाजे का सेंट्रल लॉक बंद कर दिया था। अगले दिन उसने मां के घर पहुंच दरवाजा खोलने के लिए पुलिस से मदद मांगी।
33 साल की आरोपी बेटी उत्तम नगर में रहती है। पोस्ट ग्रेजुएट है। पहले वह साकेत स्थित पंचशील पार्क के एक स्कूल में काम करती थी, लेकिन आजकल उसके पास कोई काम नहीं था। आरोपी 29 वर्षीय नवीन खत्री मोनिका का मंगेतर है। वह इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम करता था, लेकिन आजकल उसके पास भी कोई काम नहीं था। इन दिनों वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
वहीं, आरोपी योगेश (26) नवीन खत्री का दोस्त है। वह प्लंबर का काम करता था। इस केस की जांच के दौरान पुलिस को मोनिका के बयानों में कुछ विरोधाभास मिला था, जिस कारण उसके मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। उसने कॉल लॉग और व्हाट्सएप चैट डिलीट कर दिए थे।