Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी बीते शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बीजेपी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की टिकट काट दी। बीजेपी उनकी जगह बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) को नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है। इसी बीच आज सोमवार को बांसुरी स्वराज ने मीनाक्षी लेखी से मुलाकात की।
मीनाक्षी दीदी ने मुझे आशीर्वाद दिया- बांसुरी
बांसुरी स्वराज ने मीनाक्षी लेखी से मुलाकात के बाद कहा कि मीनाक्षी दीदी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे आश्वस्त किया है कि मुझे उनका मार्गदर्शन मिलेगा। बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी की इस लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात में से पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने पांच में से अपने चार वर्तमान सांसदों की टिकट काट दी है। दिल्ली में सिर्फ मनोज तिवारी ही फिर से टिकट लेने में सफल हो पाए हैं।
#WATCH | Delhi: After meeting Union Minister Meenakashi Lekhi, BJP's New Delhi Lok Sabha seat candidate Bansuri Swaraj says, "...Meenakshi didi blessed me and assured me that I will get her guidance..." pic.twitter.com/Yi9bzLaofX
— ANI (@ANI) March 4, 2024
बांसुरी को टिकट मिलने पर क्या बोलीं मीनाक्षी लेखी
मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज को टिकट मिलने के बाद कहा कि जिस दायित्व का आप पूरी निष्ठा के साथ पालन करते हैं और वह दायित्व किसी और को मिलता है तो उस नए व्यक्ति की उंगली पकड़कर आगे बढ़ाया जाता है ताकि वह भी उस दायित्व का पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा सके।
आप ने साधा था निशाना
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए रविवार को कहा भाजपा ने देश विरोधी ताकतों का कोर्ट में साथ देने वाली बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है। इससे जनता बहुत आहत है। भाजपा को अपना उम्मीदवार बदल देना चाहिए।