Logo
New Delhi Stampede: महाकुंभ में स्नान के लिए बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसने बाद में भगदड़ का रूप ले लिया और 18 लोगों की जान चली गई। आपको 11 तस्वीरों के जरिए इस घटना को सिलसिलेवार रूप से बताते हैं।

New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने लोगों को झगझोड़ कर रख दिया है। बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ थी, जो प्रयागराज तक के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन तभी एक अनाउंसमेंट ने सारा किस्सा ही पलट दिया और स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। चलिए आपको 11 तस्वीरों के जरिए सिलसिलेवार ढंग से भगदड़ की पूरी कहानी बताते हैं।

1. ये तस्वीर शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर की है। स्टेशन के बाहर हजारों की तादाद में भीड़ देख सकते हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टेशन परिसर का क्या हाल हो रहा होगा।

New Delhi Stampede
रेलवे स्टेशन से बाहर की तस्वीर।

2. ये तस्वीर ट्रेन आने से पहले प्लेटफॉर्म पर की है। लोगों की भीड़ का अंदाजा आप इस तस्वीर से लगा सकते हैं। अभी तक भगदड़ नहीं मची थी। लोग दिल्ली से प्रयागराज को जाने वाली स्पेशन ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

New Delhi Stempede
प्लेटफॉर्म पर की तस्वीर।

3. प्रयागराज को जाने वाली ट्रेन पर चढ़ने के लिए सिर्फ प्लेटफॉर्म पर भीड़ नहीं थी, बल्कि प्लेटफॉर्म के उल्टे साइड पटरियों पर भी सैकड़ों की तादाद में लोग खड़े हो गए थे, ताकि वे उल्टे साइड से ट्रेन के भीतर प्रवेश कर सके।

New Delhi Stampede
प्लेटफॉर्म के उल्टा साइड भी भारी भीड़।

4. ये तस्वीर उस वक्त की है, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ चुकी थी। ट्रेन में किस तरह लोग दाखिल करने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं। इस भीड़ में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। लोग एक दूसरे को कुचलते हुए ट्रेन में प्रवेश करने के लिए आगे बढ़ रहे थे।

New Delhi Stampede
ट्रेन आने की बाद की तस्वीर।

5. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी हुई है और लोग किसी भी तरह से ट्रेन में घुसना चाह रहे हैं। किसी के सिर पर बैग है, तो किसी ने पीछे बैग टांग रखा है। क्या महिला और क्या पुरुष सभी धक्का-मुक्की कर ट्रेन में चढ़ना चाह रहे हैं।

New Delhi Stampede
ट्रेन में लोगों के घुसने की तस्वीर।

 6. ये तस्वीर रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों की है। भीड़ बढ़ती देख रेलवे प्रशासन ने एस्केलेटर को बंद कर दिया था, जिसके कारण किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने की सूचना मिलते ही लोग सीढ़ियों के जरिए भागने लगे। इसी दौरान भगदड़ मची और लोगों के जूते-चप्पल, कपड़े सब सीढ़ियों पर बिखरे दिख रहे हैं। यह तस्वीर भगदड़ के बाद की है।

New Delhi Stempede
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों की तस्वीर।

7. प्लेटफॉर्म परिसर में भगदड़ के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू करने में जुट गई। घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे थे और भीड़ को भी खाली करा रहे थे। यह तस्वीर घटना के बाद की है। 

New Delhi Stampede
रेस्क्यू टीम।

8. ये तस्वीर भी घटना के बाद की है। हादसे की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतकों के साथ घायलों को अस्पताल लेकर जा रही थी। स्टेशन के बाहर भी एंबुलेंस के पास काफी भीड़ दिखाई दे रही है।

New Delhi Stampede
घटनास्थल पर पहुंचा एंबुलेंस।

9. सभी घायलों और मृतकों को एंबुलेंस की मदद से लोकनायक अस्पताल लेकर जाया गया। यह तस्वीर अस्पताल के बाहर की है। यहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है। हादसे के शिकार लोगों के परिजन अस्पताल के बाहर आस लगाए दिख रहे हैं।

New Delhi Stampede
लोकनायक अस्पताल के बाहर की तस्वीर।

10. ये तस्वीर उस वक्त की है, जब दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा घायलों से मिलने के लिए लोकनायक अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। सचदेवा घायल शख्स को दिलासा देते दिख रहे हैं।

11. यह तस्वीर प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मचने के बाद की है। इसमें देखा जा सकता है कि पूरे प्लेटफॉर्म को खाली करा दिया गया है। एक घंटे पहले जहां लाखों की भीड़ थी, उस स्टेशन परिसर को पूरी तरह खाली करा दिया गया।

New Delhi Stempede
हादसे के बाद प्लेटफॉर्म की तस्वीर।

ये भी पढ़ें:- New Delhi Stampede: नई दिल्ली हादसे पर आरोपों की राजनीति शुरू, केजरीवाल से लेकर पवन खेड़ा तक...जानें किसने क्या कहा?

5379487