Logo
नोएडा के एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में सुबह भयंकर आग लग गई। इसके कारण आस पास में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची।

आज सुबह ही नोएडा में आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया। नोएडा के सेक्टर-65 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में आज यानी रविवार को भीषण आग लग गई। हादसे की सूचना पाकर दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। आग इतनी ज्यादा भयंकर और तेज है कि 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी को हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग की लपटों में आकर दुकान में रखी करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। इस हादसे के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास की अन्य कंपनियों को भी खाली करवा दिया गया है।

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

सेक्टर-65 के 'ए' ब्लॉक में स्थित श्याम एसडीएस इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बेसमेंट में सुबह आग लग गई और तेजी से आस पास के सामानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। पहले 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए और गाड़ियों व फायरकर्मियों को बुलाया गया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि दमकल की 20 गाड़ियां और 75 फायरकर्मी मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

आग पर काबू पाने में हो रही दिक्कत

दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा के आसपास के सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गई हैं। आग बेसमेंट के अंदर होने की वजह से उस पर काबू पाने में कई मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है, उम्मीद है जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Bawana Fire: दिल्ली के बवाना की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 15 गाड़ियां

5379487