Delhi News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने भानु इंफ्राटेक के भगोड़े प्रबंध निदेशक पंकज त्यागी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपी 21 मामलों में वांछित था। वर्तमान में वह हरिद्वार में एक रियल एस्टेट कंपनी का एमडी था। प्लॉट दिलाने के बहाने इसने काफी लोगों के साथ ठगी की थी। आरोपी 14 मामलों में भगोड़ा घोषित था।
हरिद्वार में चला रहा था रियल एस्टेट कंपनी
डीसीपी राकेश पावरिया के अनुसार, पंकज त्यागी की कंपनी ने प्लॉट देने के बहाने कई लोगों को चूना लगाया था। आरोपी हरिद्वार में बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से होटल और रियल एस्टेट कंपनी चला रहा था। एसीपी नरेश सोलंकी व हेड कांस्टेबल राजीव सहरावत को इसके हरिद्वार में होने का इनपुट मिला था। वह लगातार अपने फोन नंबर और ठिकाने बदल रहा था।
ज्वालापुर क्षेत्र से दबोचा
पुलिस ने एक सप्ताह तक इसकी टैक्नीकल सर्विलांस के जरिए निगरानी की और आखिर में इसे ज्वालापुर क्षेत्र से पकड़ लिया गया। उस वक्त वह अपने एक ग्राहक को संपत्ति दिखाने के लिए आया था। आरोपी पंकज त्यागी दिल्ली के छावला इलाके का रहने वाला है।
प्लॉट दिलाने के नाम पर करता था ठगी
इसने डीयू के शिवाजी कॉलेज से स्नातक की है। साल 2000 की शुरुआत में रियल एस्टेट बिजनेस शुरू किया था। दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में जमीनों की खरीद फरोख्त में इसने मोटा पैसा बनाया था। इसके बाद उसने अपना कारोबार एनसीआर तक फैलाया और भानू इंफ्राटेक के नाम से अपनी खुद की कंपनी खोली। फिर आम जनता को फरीदाबाद में प्लॉट में निवेश करने के लिए लुभाना शुरू कर दिया और उनसे बड़ी रकम ठग ली। केस दर्ज होने के बाद पुलिस पीछे लगी तो हरिद्वार भाग गया। वहां पर नई कंपनी खोलने के अलावा होटल का कारोबार भी इसने शुरू किया था।