Logo
Farmers Protest: हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर अभी भी किसान काफी संख्या में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इसी वजह से वहां पर अभी भी पुलिसकर्मी तैनात हैं।

Farmers Protest: देश में एक बार फिर बड़े किसान आंदोलन की सुगबुगाहट के चलते 13 फरवरी को पुलिस ने सिंधु, गाजीपुर और टिकरी सीमाओं को लोहे की कीलों और कंक्रीट के साथ सील कर दिया था। लेकिन, अब दिल्ली के लोगों को अब जाम से राहत मिलेगी। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सीमा पर लगाए गए बैरिकेड हटने शुरू हो गए हैं। पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर रखे बैरिकेड 37वें दिन हटाने का काम शुरू कर दिया है। सर्विस लेन पर सीमेंट और सरियों की दीवार को तोड़ने का काम भी देर रात से शुरू हो गया है। इससे उम्मीद है कि आज लोगों को जाम से राहत मिलेगी। इससे दिल्ली-एनसीआर के वाहन चालकों को राहत मिलेगी। 

शंभू बॉर्डर बॉर्डर पर मांगों को लेकर बैठे किसान 

हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर अभी भी काफी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। इसी वजह से वहां पर अभी पुलिसकर्मी तैनात हैं। किसानों का कहना है कि वह 23 मार्च को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में हैं। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, वे पीछे नहीं हटेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के कहने पर अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार से 2 दिन तक कुरुक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर में कैथल यात्रा निकाली जाएगी। 

सिंधु बॉर्डर फ्लाईओवर अभी भी बंद

दिल्ली के सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर रखे गए बैरिकेड्स को पुलिस ने हटा लिया हैं। लेकिन, सिंधु बॉर्डर पर फ्लाईओवर अभी भी बंद रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, किसानों की ओर से 13 फरवरी को दिल्ली कूच की घोषणा की गई थी। इसके वजह से 10 फरवरी को ही हरियाणा से सटे दिल्ली के दो बॉर्डरों को पूरी तरह से बंद कर दिया था। बता दें कि यहां पर सीमेंट कंक्रीट के बैरिकेड के साथ-साथ पुलिस के बैरिकेड लगाकर भी रास्तों को बंद कर दिया गया था। 

5379487