Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में प्रचार प्रसार के लिए सिर्फ दो ही दिन शेष रह गए हैं। सभी राजनीतिक दलों के नेता इस चुनावी महासमर में लगातार रैली और रोड शो कर रहे हैं। इस बीच आज 22 मई को पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 14 में जनसभा करेंगे। पीएम की जनसभा में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। एहतियात के तौर पर दिल्ली के कुछ रास्तों में बदलाव किया गया है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
6 से 8 बजे तक चलेगी रैली
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम द्वारका सेक्टर स्थित वेगास मॉल के सामने डीडीए पार्क में जनसभा आयोजित होगी। यह कार्यक्रम शाम करीब 6 बजे से 8 बजे तक चलेगा। इसे ध्यान रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किए हुए हैं। PM मोदी की रैली को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है।
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 21, 2024
22.05.2024 को डीडीए पार्क, सेक्टर-14, वेगास मॉल के सामने द्वारका, नई दिल्ली में विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/7UBueEKOEJ
ये भी पढ़ें:- CM केजरीवाल को धमकी देने का मामला: दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एजवाइजरी
डायवर्जन पॉइंट
- इस्कॉन चौक, सेक्टर-13, द्वारका
- गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-प्वाइंट
- कारगिल चौक, सेक्टर-18, द्वारका
- सेक्टर-16 बी चौराहा
- शनि बाजार गोलचक्कर चौराहा, सेक्टर-16बी, द्वारका
- ओम अपार्टमेंट चौक, सेक्टर-14, द्वारका
- सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग, द्वारका
- एनएसयूटी टी-प्वाइंट
- द्वारका मोड़
- राजापुरी चौराहा
इन सड़कों पर जानें से बचें
- रोड नंबर 201, द्वारका
- सेक्टर-3/13 क्रॉसिंग से द्वारका मोड़ तक
- सेक्टर-3/13 रेडिसन ब्लू होटल को पार करते हुए गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी पॉइंट तक
- एनएसयूटी टी-प्वाइंट से वेगास मॉल तक पीपल चौक तक
- गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर-16 बी क्रॉसिंग से धूलसिरस चौक तक
- रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210, द्वारका