Logo
दिल्ली पुलिस ने हथियार बेचने वाले टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी 9 एमएम पिस्टल बेचने के लिए कस्टमर का इंतजार कर रहा था।

Arms Seller Arrested: 9 एमएम पिस्टल बेचने के लिए कस्टमर का इंतजार करते टैक्सी चालक को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सलमान है। वह महिपालपुर इलाके का रहने वाला है और एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाता है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर हथियार के सोर्स का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

एनएच 48 पर दबोचा

डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीणा के अनुसार, 13 फरवरी की तड़के करीब 3:35 मिनट पर पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। उसी समय एनएच 48 पर मेट्रो पिलर नंबर 162 के पास स्विफ्ट कार में बैठे ड्राइवर के हावभाव संदिग्ध लगे, तो उससे कागजात मांगे गए, लेकिन चालक ने कार समेत भागने का प्रयास किया।

कस्टमर का कर रहा था इंतजार

पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि सोनू नाम के एक दोस्त से हथियार लिया था। वह कार में बैठा कस्टमर का इंतजार कर रहा था। चालक पर पहले भी वसंत कुंज साउथ थाने में मामला दर्ज पाया गया है।

गीता कालोनी फ्लाईओवर से दो सप्लायरों को किया था गिरफ्तार

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों के दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया था। इनसे 18 देशी कट्टे बरामद हुए थे। एटा, यूपी से खरीदकर इन हथियारों को दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किए जाते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम हरेंद्र सिंह और संदीप सिंह परमार है। दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें गीता कालोनी फ्लाईओवर के पास से दबोचा।

पुलिस ने बताया कि भगवान दास निवासी धौलपुर, राजस्थान गत आठ से 10 वर्षों से अवैध हथियारों के धंधे में शामिल है। वह फिलहाल राजस्थान जेल में है। करीब 42 मामलों में उसकी संलिप्तता पाई गई है। दास जेल में रहते हुए ही हरेंद्र सिंह के जरिये धंधा चला रहा है। हरेंद्र आगे संदीप सिंह परमार को हथियार उपलब्ध करवाता था।

5379487