Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने लूटपाट करने के आरोप में दो ऑटो चालकों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों इन आरोपियों ने आरके आश्रम मार्ग के पास आईबी यानी खुफिया ब्यूरो के एक अधिकारी को चाकू दिखाकर लूटपाट की थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू किया है।
इनकी पहचान अख्तर रजा (41) और गुलाम रजा (25) के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी देवेश महला ने सोमवार को बताया कि शिकायतकर्ता रात करीब 1 बजे आरके आश्रम मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इस दौरान ऑटो चालक आरोपियों ने उसे डराने के लिए चाकू निकाला और लूटपाट करके फरार हो गए।
इस तरह पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने लूटपाट की इस वारदात को महज 24 घंटे में सुलझा दिया। बता दें कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मंदिर मार्ग पुलिस सक्रिय हो गया। इसके बाद एसएचओ सत्येंद्र मोहन की अगुवाई में एक टीम बनाई गई। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके बाद एक संदिग्ध की पहचान की गई। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी अख्तर ने बताया कि उसने अपने साथी गुलाम रजा के साथ मिलकर पहाड़गंज के एक रेस्टोरेंट से ही पीड़ित मनोज पांडे पीछा कर रहे थे। इसके बाद उसने गुलाम रजा को आरके आश्रम सिग्नल के पास उतार दिया और फिर गुलाम ने उसी जगह पर चाकू दिखाकर मनोज पांडे को लूट लिया। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी गुलाम रजा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले हैं।
11 अप्रैल को हुई थी लूटपाट
बता दें कि यह घटना 11 अप्रैल की देर रात करीब 1 बजे की है। IB के अधिकारी मनोज पांडे आरके आश्रम मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच ऑटो चालकों ने चाकू दिखाकर उनसे लूटपाट की। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसमें उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनका पर्स छीन लिया, जिसमें कई डॉक्यूमेंट्स समेत 2,500 रुपए कैश भी थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से पीड़ित मनोज पांडे का पर्स, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और 725 रुपए बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें: Delhi Police Encounter: क्राइम ब्रांच ने 2 वांटेड बदमाशों को दबोचा, पिछले महीने पुलिसकर्मी को मारी थी गोली