Logo
Delhi Crime News: दिल्ली के लाजपत नगर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक शख्स की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। इस मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हजरत निजामुद्दीन रेलवे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी के संदेह होने से इंकार किया है। फिलहाल, पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच कार्यवाही कर रही है। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक राज सिंह अपने परिवार के साथ कोटला मुबारकपुर के खैरपुर का रहने वाला था। शनिवार सुबह पुलिस की टीम सूचना मिली थी कि लाजपत नगर रेलवे ट्रैक पर एक शख्स पर शव पड़ा हुआ है। हजरत निजामुद्दीन रेलवे थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस की जांच के बाद मृतक के पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान हुई। 

ऑटो चालक ने गाड़ी चालक को पीटा

बता दें कि दिल्ली के साकेत इलाके में 18 मार्च की शाम रोड रेज का एक मामला सामने आया है। दरअसल, एक ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गाड़ी चालक को बीच सड़क पर जमकर पीटा था। सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गाड़ी चालकों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया। पुलिस ने घायल रोहित कुमार चड्ढा के बयान पर आईपीसी की धारा 323/341/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है। 

5379487