Logo
Power Cuts in Delhi: आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा पर लगातार बिजली कटौती के आरोप लगाए जा रहे हैं। आतिशी लोगों के पोस्ट भी शेयर कर रही हैं और भाजपा सरकार से पॉवर कट पर जवाब मांग रही हैं। 

Power Cuts in Delhi: दिल्ली में पॉवर कट को लेकर राजनीति चरम पर है। विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी लगातार रेखा गुप्ता सरकार पर पॉवर कट को लेकर हमला बोल रही है। आम आदमी पार्टी सरकार का कहना है कि जब से दिल्ली में भाजपा सरकार आई है, तब से दिल्ली में बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी झूठे आरोप लगा रही है। 

आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

आज आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से कश्मीरी गेट, आईटीओ, बुराड़ी विधानसभा, कालकाजी समेत कई इलाकों में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने बैनर लगाए, जिस पर लिखा था, भाजपा आई और बिजली गई। हालांकि कई इलाकों में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को हटा दिया और उनके बैनरों को भी हटा दिया गया। आईटीओ में भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और उनके बैनर को हटा दिया। 

बिजली कटौती को लेकर लोगों के पोस्ट शेयर कर रहीं आतिशी

बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी लगातार बिजली कटौती को लेकर लोगों के पोस्ट शेयर कर रही हैं। उनका कहना है कि इस समय लगभग आधी दिल्ली पॉवर कट से परेशान है। वहीं इस पर भाजपा ने जवाब देते हुए कहा था कि आतिशी फेक अकाउंट से पोस्ट करवाकर उन्हें शेयर कर रही हैं। 

ये भी पढ़ें: ऑड ईवन पर 53 करोड़ खर्च, नहीं मिला फायदा: वायु प्रदूषण पर कैग रिपोर्ट पेश, बीजेपी का केजरीवाल पर तीखा प्रहार

आतिशी ने बिजली मंत्री आशीष सूद पर साधा निशाना

हाल ही में आतिशी ने बिजली मंत्री आशीष सूद पर निशाना साधते हुए कहा था कि  ऊर्जा मंत्री जी की अपनी विधान सभा क्षेत्र में बिजली गुल हो रही है। उन्होंने कहा कि 40 दिनों से लगातार लंबे पॉवरकट किए जा रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। लेकिन बिजली मंत्री समस्या का समाधान करने के बजाए विधानसभा में झूठ बोलकर अपनी सरकार की नाकामी छुपा रहे हैं। 

भाजपा नेताओं ने दिया ये जवाब

भाजपा नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के समय पर उन्होंने काम नहीं किया, जिसके कारण उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में भीषण गर्मी के समय में लोगों को बिजली की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए वे काम कर रहे हैं। कई जगहों पर ट्रांसफर की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें बदला जा रहे हैं, जिसके कारण कुछ इलाकों में बिजली काटी जा रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर 'आप' ने 10 साल ढंग से काम किया होता, तो लोगों को और वर्तमान सरकार को इतनी परेशानी नहीं होती। 

ये भी पढ़ें: बिजली-पानी संकट... आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी, यूजर्स भी आमने-सामने

5379487