Logo
Prahladpur Crane Hadsa: दिल्ली के प्रहलादपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक क्रेन अनियंत्रित होकर घर में घुस गई, जिससे एक लोग की दबकर मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं।

Prahladpur Crane Hadsa: दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में मंगलवार तड़के एक क्रेन बेकाबू होकर सड़क किनारे बने एक घर में घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला समेत चार लोग घायल है। सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। क्रेन की टक्कर से घर की एक दीवार गिर गई थी। मृतक की पहचान ग्रेबा के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है। सभी दिहाड़ी मजदूर है और यूपी के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक तड़के 3 बजकर 56 मिनट पर पुल प्रहलादपुर थाने को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि एक क्रेन घर के अंदर घुस गई है। इसमें एक आदमी की मौत हो गई और क्रेन ड्राइवर भाग गया। पुलिस महरौली बदरपुर रोड पहुंची जहां एक पेट्रोल पंप के पास क्रेन घर से टकराई हुई थी। मकान का बड़ा हिस्सा भी ढहा हुआ था। महिला समेत पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य चार के हाथ और पैरों में चोट लगी थी।

क्रेन चालक मौके से फरार

जांच में पता चला कि हादसे की चपेट में आए लोग लोक निर्माण विभाग की साइट पर मजदूर हैं, जो घटनास्थल के पास ही रहते थे। क्रेन का चालक मौके से भाग गया। क्रेन बीआर क्रेन कंपनी की थी और इसे ओखला टी प्वाइंट पर चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए लगाया गया था। पुलिस को मेट्रो साइट पर तैनात गार्ड दीपक ने बताया कि चालक ने तुगलकाबाद ले जाने के लिए मेट्रो साइट से अपनी क्रेन निकाली और जब उसने एमबी रोड पर क्रेन को तुगलकाबाद की ओर मोड़ने की कोशिश की, तभी नियंत्रण खो बैठा। \

ये भी पढ़ें:- MCD पर फिर भड़की दिल्ली हाईकोर्ट: नाले में गिरकर 2 लोगों की मौत पर लगा दी क्लास, कहा- नगर निगम एक क्लब बन गई है 

jindal steel jindal logo
5379487