Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी मंगलवार को 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की शुरुआत करेगी। इसकी जानकारी दिल्ली के पूर्व और आप संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है। इस योजना के तहत अगर दिल्ली में फिर से AAP कीसरकार आती है तो मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में फिर होगी बारिश, जानें आज और कल कैसा रहेगा मौसम
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से वह अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे और दिल्ली की सीएम करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना की शुरुआत करेंगी।
आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2024
आतिशी जी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी।
क्या है 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना'
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लि 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' का ऐलान किया था। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो जाएंगे। केजरीवाल की इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को सम्मान राशि दी जाएगी। उनके खाते में हर महीने 18,000 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, इस योजना का लाभ तभी मिल सकेगा। जब आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी।
महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर फंसे हुए है केजरीवाल
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना' और बुजुर्गों के निशुल्क इलाज के लिए 'संजीवनी योजना' की शुरुआत की थी। इन दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो गए थे। जिसके बाद दिल्ली सरकार के दो विभागों की ओर से विज्ञापन जारी कर दिए गए थे और बताया गया था कि जिन योजनाओं के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, वो दिल्ली में लागू ही नहीं है। इसके बाद से केजरीवाल को कांग्रेस और बीजेपी घेरती हुई नजर आ रही है। वह इन दोनों योजनाओं को लेकर पहले ही विवादों में है।
ये भी पढ़ें- दिसंबर में सर्वाधिक साफ रही दिल्ली की हवा, जानिए साल के आखिरी दिन कैसा रहा AQI लेवल