Logo
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुष्पा 2 फिल्म के किरदार पुष्पा राज की एंट्री हो गई है। दोनों ने अपना सियासी फायदा पाने के लिए पुष्पा राज के डायलॉग्स को परिभाषित किया है।

AAP and BJP posters Online War: दिल्ली की राजनीति में चुनावी सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अब सिनेमा के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधने की नई रणनीति अपनाई है। हाल ही में तेलुगु फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के पोस्टरों को दिल्ली की चुनावी जंग में शामिल करते हुए, दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी क्रिएटिविटी से मतदाताओं को रिझाने और विपक्ष पर प्रहार करने की कोशिश की।  

आप का 'पुष्पा 2' संस्करण

7 दिसंबर को आप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म 'पुष्पा 2' के पोस्टर को रीक्रिएट करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय किरदार के तौर पर दिखाया। पोस्टर में केजरीवाल को पार्टी के प्रतीक 'झाड़ू' को कंधे पर उठाए हुए दिखाया गया, जबकि बैकग्राउंड में मुफ्त बस टिकट थामे मुस्कुराती महिलाएं, पानी की पाइपलाइन, मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों की झलक दी गई। 

पोस्टर पर ये टैगलाइन थी:  'केजरीवाल झुकेगा नहीं' साथ ही, 'चौथी बार आ रहे हैं' लिखकर एक चुनावी संदेश भी दिया गया।  

भाजपा का केजरीवाल के पोस्टर पर जवाबी हमला

दो दिन बाद, भाजपा ने अपने पुष्पा-प्रेरित पोस्टर के जरिए पलटवार किया। इस पोस्टर में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को 'पुष्पा' के तौर पर दिखाया गया। सचदेवा एक लकड़ी की कुर्सी पर बैठे नजर आए और पोस्टर पर फिल्म के चर्चित डायलॉग की तर्ज पर लिखा गया: 'भ्रष्टाचारियों को खत्म करेंगे, रप्पा रप्पा।'  

क्रिएटिविटी का सहारा लेकर मुद्दों की ओर किया ध्यान आकर्षित

दोनों दलों के इस सिनेमा-प्रेरित प्रचार में सोशल मीडिया पर इन-डेप्थ स्ट्रेटेजी का सहारा लिया गया। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आप के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे युवा वालंटियर फिल्मी पोस्टरों और मीम्स के जरिए रोजाना नए कंटेंट बनाते हैं। इनमें से कई वालंटियर दिल्ली में नहीं रहते, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। ये लोग फिल्म स्कूल के छात्र हैं या बेसिक टूल्स से पोस्टर तैयार करते हैं।  

भाजपा के सटीक निशाने

भाजपा ने 'पुष्पा' पोस्टर से पहले 'फिर हेरा फेरी' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों का इस्तेमाल कर केजरीवाल पर निशाना साधा।  भाजपा के एक नेता ने बताया कि हम पोस्टरों के जरिए भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जनता का ध्यान खींचते हैं। हमारे वालंटियर और पेशेवर सालभर ऐसे पोस्टर बनाते रहते हैं। यह काम सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वार: 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' पोस्टर चर्चा में, AAP ने पेश किया नया अंदाज

भैया जी के जरिए कानून व्यवस्था पर AAP का अमित शाह पर हमला

इतना सबकुछ होने के बावजूद, दिल्ली की सियासी जंग अब मनोज बाजपेयी की हालिया फिल्म 'भैया जी' तक पहुंच गई है। यह फिल्म बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण और राजपूत क्षत्रपों के बीच चल रही सत्ता संघर्ष और कानून व्यवस्थाकानून व्यवस्था पर आधारित है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा किया।

पोस्टर में दिल्ली की कानून व्यवस्था पर हमला

आप के पोस्टर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फिल्म 'भैया जी' के किरदार के तौर पर दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया: 'दिल्ली की कानून व्यवस्था को बर्बाद करने वाला भक्षक।' पोस्टर में अमित शाह को दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था का प्रतीक बनाते हुए यह संदेश दिया गया कि दिल्ली पुलिस, जो गृह मंत्रालय के अधीन आती है, राजधानी में अपराध और अव्यवस्था को रोकने में नाकाम रही है। हालांकि, इस पोस्ट के लेकर भाजपा ने अभी तक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है।

ये भी पढ़ें: पहले चाय और अब खाना, जानें क्या है केजरीवाल का नया निशाना... 

ऑफलाइन स्ट्रेटेजी में बढ़त की कोशिश

आप ने पोस्टर अभियान को ऑटो रिक्शा ड्राइवरों तक पहुंचाया। पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने हर विधायक से कम से कम 500 पोस्टर ऑटो पर लगवाने की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा, 'रेवड़ी पे चर्चा' और छोटे-स्तर के संवाद कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जोड़ने का काम जारी है। भाजपा और आप के बीच यह पोस्टर वॉर दिल्ली की राजनीति में क्रिएटिविटी के सहारे मतदाताओं को साधने की नई मिसाल है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन पोस्टरों के जरिए जनता पर किसका प्रभाव पड़ता है।

5379487