Logo
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को राज्यसभा में दिल्ली की गिरती कानून व्यवस्था और अपराधों में बढ़ोतरी पर चर्चा करने की मांग की।

AAP leader Raghav Chadha in Rajya Sabha: लोकसभा और राज्यसभा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही अलग-अलग राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा तेज हो गई है। इस सत्र में सांसदों के तरफ से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषयों को उठाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को राज्यसभा में दिल्ली की गिरती कानून व्यवस्था और अपराधों में बढ़ोतरी पर चर्चा करने की मांग की।  

सदन में नियम 267 के तहत नोटिस

राघव चड्ढा ने राज्यसभा के महासचिव को संबोधित अपने नोटिस में कहा कि सदन को 'शून्यकाल और प्रश्नकाल के नियमों को निलंबित कर, दिन की निर्धारित कार्यवाही स्थगित कर, दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों पर चर्चा करनी चाहिए।' चड्ढा ने यह नोटिस राज्यसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 267 के तहत दिया। उन्होंने दिल्ली में हत्या, बलात्कार, यौन उत्पीड़न और व्यापारियों से जबरन वसूली के बढ़ते मामलों पर तत्काल बहस की जरूरत बताई।  

दिल्ली की सुरक्षा पर केजरीवाल की चिंता

आपको बता दें कि 28 नवंबर को आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि पिछले डेढ़ साल में राजधानी में अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।  

चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था पर फोकस

आप पार्टी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सक्रिय हो गई है। पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में बढ़ते अपराधों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। साथ ही दिल्ली के नारायणा इलाके में हुई एक युवक की हत्या के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पीड़ित परिवार से मिले।

इसे भी पढ़ें: क्या Raghav Chadha की तरह पॉलिटिक्स में कदम रखेंगी परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी सक्रिय राघव चड्ढा  

दिल्ली की कानून व्यवस्था पर बहस की मांग से एक दिन पहले, राघव चड्ढा ने राज्यसभा में 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार' और तीन इस्कॉन भिक्षुओं की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए भी नियम 267 के तहत नोटिस दिया था। बांग्लादेश में गिरफ्तार इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को 25 नवंबर को बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन से संबंधित मामले में हिरासत में लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: 'आप' के नेता राघव चड्ढा 'रेटिना डिटेचमेंट' की समस्या से जूझ रहे, इलाज के लिए जाएंगे ब्रिटेन

बाद में, 29 नवंबर को दो अन्य इस्कॉन भिक्षु, आदिपुरुष श्याम दास और रंगनाथ दास ब्रह्मचारी, भी उनसे मिलने के बाद गिरफ्तार किए गए। वहीं, आज बांग्लादेश में जारी हिंसा और तनाव के बीच इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। राघव चड्ढा की इन मांगों के बाद राज्यसभा में चर्चा होगी या नहीं, यह आगामी सत्रों में तय होगा। लेकिन दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा राजनीतिक रूप से बेहद गर्म होता जा रहा है।

5379487