Logo
अगर आप भी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्थानों पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं। जानिये पूरी जानकारी...

Republic Day Parade Tickets Beating Retreat 2025: गणतंत्र दिवस भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उत्सव है। इस दिन देश भर में उत्साह और देशभक्ति का माहौल होता है। दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह इस उत्सव का मुख्य आकर्षण होता है। अगर आप इस ऐतिहासिक और गौरवशाली आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यहां जानें कि आप आसानी से टिकट कैसे खरीद सकते हैं। गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह 2025 के लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है। टिकट खरीदने के इच्छुक लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इन्हें खरीद सकते हैं। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने साझा की है।  

ऑफलाइन टिकट कहां से खरीदें?

गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकट दिल्ली के पांच स्थानों पर बनाए गए विशेष काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं। ये स्थान निम्नलिखित हैं:

  1. सेना भवन (गेट नंबर 2)
  2. शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास)
  3. जंतर मंतर (मुख्य द्वार)
  4. प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)
  5. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 7 और 8)

इन काउंटरों पर टिकट खरीदने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगा। टिकट खरीदने के लिए मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या किसी सरकारी दस्तावेज की जरूरत होगी।  

ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें?

टिकट ऑनलाइन खरीदने के लिए लोग आधिकारिक वेबसाइट (http://aamantran.mod.gov.in)  या ‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यह ऐप मोबाइल सेवा ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। खरीदारी को आसान बनाने के लिए एक क्यूआर कोड भी उपलब्ध है।  

गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट टिकट की कीमतें

गणतंत्र दिवस परेड (26 जनवरी): टिकट की कीमतें 20 और 100 से शुरू होती हैं।  
बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल (28 जनवरी): टिकट की कीमत 20 होगी।  
बीटिंग रिट्रीट समारोह (29 जनवरी): टिकट की कीमत 100 रखी गई है।  

क्या है टिकट बिक्री की आखिरी तारीख?

टिकट की बिक्री 2 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगी। इसमें एक शर्त यह भी है कि बिक्री दैनिक कोटे के आधार पर जारी रहेगी, यानी जब तक एक दिन का कोटा समाप्त नहीं हो जाता। साथ ही टिकट खरीदने और इन समारोहों में शामिल होने के लिए मान्य फोटो पहचान पत्र होना अनिवार्य है। इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या किसी अन्य सरकारी पहचान पत्र का उपयोग किया जा सकता है।  

ये भी पढ़ें: बसों में भी लागू होगा फ्लाइट्स वाला रूल, ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले होगी ड्राइवरों की जांच

रक्षा मंत्रालय की जनता से अपील?

रक्षा मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि वे इन ऐतिहासिक आयोजनों का हिस्सा बनें और टिकट खरीदने के लिए उचित समय पर काउंटर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें। गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह भारतीय संस्कृति और धरोहर को प्रदर्शित करने वाले प्रमुख आयोजन हैं। जनता से अपेक्षा है कि वे इनका हिस्सा बनकर इस अवसर को और भी खास बनाएंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में कहर मचा रही सर्दी, 6 जनवरी के बाद और बढ़ेगी ठंड, जानें वजह?

5379487