Logo
Delhi Budget 2025: दिल्ली सरकार अपने इस बजट में कई नई सड़क परियोजनाओं को लागू कर सकती है। पिछली सरकार ने फंडिंग की कमी बताकर इन परियोजनाओं को शुरू नहीं किया था। इससे दिल्ली को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। 

Delhi News: दिल्ली बजट में ठंडे बस्ते में पड़ी इन तीन योजनाओं को हवा मिल सकती है। इस योजना में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर, नार्थ-साउथ कॉरिडोर, सिग्नेचर ब्रिज से डीएनडी तक हाईवे और अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी से महरौली तक बनने वाला फ्लाईओवर शामिल है। इन योजनाओं से दिल्लीवासियों  को जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।  

जाम मुक्त होगी दिल्ली!

कहा जा रहा है कि सरकार अगर इन योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करती है, तो ये दिल्ली के लिए एक बेहतरीन कदम साबित होगा। जिससे दिल्ली में रहने वाले लोग जाम मुक्त हो सकेंगे। दिल्ली को जाम मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जो योजनाएं ठंडे बस्ती में जा चुकी थीं। पैसों की दरकार होने के कारण इन परियोजनाओं को ठन्डे बस्ते में डाला गया था। विशेषज्ञों की मानें तो सरकार इन्हें आगे बढ़ने का भी ऐलान किया जा सकता है। 

फंडिंग के कारण टला था प्रोजेक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व सरकार ने फण्ड की कमी बताकर इन परियोजनाओं को टाल दिया था। हालांकि अब इन परियोजनाओं पर विचार किया जा सकता है। इस योजना में शामिल होने वाले मार्ग ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर, नार्थ साउथ कॉरिडोर, सिग्नेजर ब्रिज से डीएनडी तक बनने वाला रिंग रोड हाईवे व अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी से महरौली तक बनने वाला पौने तीन किलोमीटर लम्बा फ्लाईओवर पुल है। 

सिग्नेजर ब्रिज से डीएनडी तक बनेगा रिंग रोड हाईवे 

सिग्नेजर ब्रिज से डीएनडी तक रिंग रोड हाईवे बनाने की इस योजना से रिंग रोड पर वाहनों के लंबे जाम से राहत मिलेगी। भारी जाम लगने के कारण इस परियोजना का छह किलोमीटर हिस्सा डबल डेकर का बनाया जाएगा। डबल डेकर फ्लाईओवर वाले भाग पर तेज रफ्तार बड़े वाहन चलेंगे और नीचे छोटे दुपहिया वाहन चलेंगे। इस कॉरिडोर को डीएनडी और बारापुला फ्लाईओवर से जोड़ने की योजना थी मगर योजना आगे नहीं बढ़ सकी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदल जाएंगे नियम: 1 अप्रैल से पुराने वाहनों पर लगेगी रोक, वाहन मालिकों को मिलेगा फायदा!

महरौली के जैन मंदिर के पास तक बनेगा कॉरिडोर

इस योजना के साथ ही रिंग रोड अंडरपास फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनेगा। इस 400 मीटर लम्बे 6 लेन का अंडरपास होगा। इसके बनने से फ्लाईओवर के नीचे लालबत्ती हट जाएगी। इसके 200 मीटर की दूरी पर पौने तीन किलोमीटर लम्बा कॉरिडोर महरौली के जैन मंदिर के पास तक कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर के अंदर तीन लेन आने की और तीन लेन जाने का एक अंडर पास होगा। यह कॉरिडोर सर्वोदय एंक्लेव आदि से होते हुए महरौली के जैन मंदिर के पास तक जाएगा। इस मंदिर के पास भी एक अंडरपास बनेगा। 

महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है नॉर्थ- साउथ कॉरिडोर

नॉर्थ- साउथ कॉरिडोर की लम्बाई 19 किलोमीटर कर दी गई है। इस परियोजना को नजफगढ़ नाले के ऊपर वजीराबाद से जखीरा तक बनाने पर आपत्ति जताई गई है। अब इसे द्वारका सेक्टर-23 के पास अर्बन एक्सटेंशन रोड-दो तक बनाने की योजना तैयार की गई है। यह योजना महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है।  

रेलवे स्टेशन के पास तक बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर 

ईस्ट कॉरिडोर आनंद विहार से जखीरा फ्लाईओवर (दया बस्ती रेलवे स्टेशन) तक बनेगा। इसकी लम्बाई 20 किलोमीटर है। ये योजना पूर्वी दिल्ली को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ जोड़ेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए रैंप भी बनाए जाएंगे। रेलवे की ओर से लोक  निर्माण विभाग को पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें: एक्शन में प्रवेश वर्मा: एक और इंजीनियर पर गिरी गाज, काम में लापरवाही और मुंह से शराब की बदबू के कारण सस्पेंड

5379487