Logo
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने ईडी के मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है।

Delhi Liquor Scam: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी के बाद सीबीआई ने भी अरविंद केजरीवाल पर शिकंजा कस दिया। अब ईडी के मामले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज बुधवार, 3 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया। इस मामले में ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के मामले जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जमानत याचिका से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और उन्हें एजेंसी की हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर मंगलवार यानी 2 जुलाई को सुनवाई हुई और हाईकोर्ट ने सीबीआई से याचिका पर जवाब मांगा है।

jindal steel jindal logo
5379487