Delhi Liquor Scam: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी के बाद सीबीआई ने भी अरविंद केजरीवाल पर शिकंजा कस दिया। अब ईडी के मामले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज बुधवार, 3 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया। इस मामले में ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया था।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के मामले जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जमानत याचिका से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और उन्हें एजेंसी की हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर मंगलवार यानी 2 जुलाई को सुनवाई हुई और हाईकोर्ट ने सीबीआई से याचिका पर जवाब मांगा है।
Delhi Excise policy PMLA case | The Rouse Avenue court reserves its order on the plea of Delhi CM Arvind Kejriwal seeking his wife's presence through video conferencing during the consultation by the medical board.
— ANI (@ANI) July 3, 2024
Kejriwal was produced through video conferencing and addressed…
21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 21 मार्च को ईडी ने अरेस्ट किया था। हालांकि, उन्हें निचली अदालत से जमानत मिल गई थी, उनकी जमानत के फैसले के अगले दिन ही ईडी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई। ईडी की दलीलें सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी।
सीबीआई ने 26 जून को किया था गिरफ्तार
दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल 12 जुलाई तक सीबीआई की रिमांड पर हैं। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट बाद ने उन्हें तीन दिन की हिरासत भेजा गया था। जब यह अवधि समाप्त हो गई, तो सीबीआई ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी।
सीबीआई के वकील कोर्ट में कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने जांच में सहयोग नहीं किया और गोल-मोल जवाब दिए। एजेंसी ने कहा कि केजरीवाल गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी केस में केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।