Logo
Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी तिहाड़ जेल को यातना गृह बनाना चाहती है।

Sanjay Singh Attacked BJP: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने बुधवार को आप कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि क्या केंद्र सरकार तिहाड़ जेल को गैस चैंबर में तब्दील करना चाहती है। जेल का यातना गृह बनाना चाहती है। 

बीजेपी पर बोला जमकर हमला

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तीन बार के निर्वाचित सीएम अरविंद केजरीवाल को केंद्र की मोदी सरकार ने जेल में डाल दिया है। बीजेपी सरकार देश में हिटलरशाही का नियम लागू करना चाहती है। तिहाड़ जेल को गैस चैंबर में तब्दील करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का अपना मानवाधिकार होता है। यह अधिकार बड़े से बड़े अपराधी को भी मिलता है।

'केंद्र सरकार मानवाधिकार का कर रही उल्लंघन'

खूंखार अपराधी भी अपने वकील और परिवार से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार सीएम केजरीवाल से इस अधिकार को छीन रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपने वकील के माध्यम से अपने विधायकों को एक संदेश भेजा था कि पार्टी के सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में जाएं और जनता की समस्या का निवारण करें। अब इसको लेकर केजरीवाल पर जांच बैठा दी गई है।

सीएम केजरीवाल को दी जा रही धमकी

संजय सिंह ने कहा कि सीेएम केजरीवाल को यह धमकी दी जा रही है कि आपकी पारिवारिक मुलाकात और वकील से मुलाकात भी बंद करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को इस तरह से परेशान किया जा रहा है कि वह जेल में रहकर अपने मां-बाप का हालचाल नहीं ले सकते। किस जुर्म की सजा दी जा रही है। लीगल मुलाकात के दौरान भी 8 से 10 पुलिस वाले उन्हें घेरे खड़े रहते हैं।

सीएम को तोड़ने की हो रही कोशिश

उन्होंने कहा कि जेल का नियम है कि अगर कोई मुवक्किल अपने वकील से बातचीत कर रहा है तो उसकी बात को कोई सुन नहीं सकता। यह कानूनी प्रावधान है। तिहाड़ जेल को केंद्र सरकार यातना घर के रूप में तब्दील करना चाहते हैं। यह सब करके केंद्र सरकार दिल्ली के सीएम को तोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन वे झुकने वाले नहीं हैं। जेल का जवाब जनता वोट से देगी। जेल के अधिकारी स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहे हैं, वे केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल को एक दिन में 2 झटके: सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इंकार

संजय सिंह को मिली थी सीएम से मिलने की इजाजत

जेल में बंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए बुधवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इजाजत मिली थी। हालांकि, बाद में कैंसिल कर दी गई। इस मुलाकात को लेकर संजय सिंह ने कहा कि हमें मुलाकात का टोकन नंबर दे दिया गया था, लेकिन बाद में वह टोकन नंबर रद्द कर दिया गया। संजय सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें नए सिरे से मुलाकात का समय दिया गया है। आप सांसद ने कहा कि जेल प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई कई बड़े सवाल खड़े करती है।

केजरीवाल के इस्तीफे के सवाल पर क्या बोले संजय सिंह

इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे तो बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म कर देगी। दिल्ली से लेकर पंजाब तक के विधायकों और मंत्रियों को जेल में डाल दिया जाएगा। विधायकों को खरीद लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य विपक्षी नेताओं को भी जेल में डाल दिया जाएगा। बीजेपी पूरे देश से विपक्ष को खत्म करना चाहती है। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487