आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की ओर से मुकदमा चलाने के लिए एलजी ने मंजूरी दे दी है। लेकिन 'आप' के नेताओं ने इस खबर को फर्जी फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है। 'आप' सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इस मंजूरी का लेटर सार्वजनिक करना चाहिए। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि ईडी झूठी खबर फैला रही है।
पत्र को सार्वजनिक किया जाए- संजय सिंह
'आप' सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर केजरीवाल पर केस चलाने की कोई मंजूरी दी गई है, तो उपराज्यपाल को उसका लेटर दिखाना चाहिए। आज सुबह से ही यह झूठी खबर चल रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि इस खबर की जानकारी की स्रोत क्या है लेकिन अगर एलजी ने इस मामले में कोई मंजूरी दी है, तो उनको इसे सार्वजनिक कर देना चाहिए। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मंजूरी का लेटर कहां है। इस तरह की निराधार खबरें चलाने से पहले सबूत होना जरूरी है।
इस मामले में संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर विपक्ष पर तंज कसते हुए लिखा कि बाबा साहेब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और ईडी को मुकदमा चलाने की मंजूरी का लेटर दिखाओ।
आतिशी ने कही ये बात
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 'एक्स' पर लिखा कि अगर एलजी ने अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ईडी को मंजूरी की कॉपी जारी करने में क्या दिक्कत है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह खबर केवल लोगों को गुमराह करने और मुद्दे से भटकाने के लिए फैलाई जा रही है। बीजेपी को यह साजिशें बंद करके सच सामने लाना चाहिए।
'मंजूरी नहीं थी, तो दो साल से...'- सौरभ भारद्वाज
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर हैरानी जताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पर शराब नीति मामले को लेकर मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं दी गई है। उन्होंने सवाल करते हुए विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या उन्हें यह बुनियादी जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री या मंत्री पर मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन मंजूरी की जरूरत होती है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी और विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि एलजी ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। लेकिन अगर इससे पहले उनके पास अनुमति नहीं थी, तो वह दो सालों से क्या कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी उनके पास आज भी जानकारी है कि केस चलाने की मंजूरी नहीं दी गई है।
दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि अब केजरीवाल को शराब घोटाला मामले भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए दंडित किया जाएगा। सचदेवा के इस बयान के बाद से खबर चलने लगी थीं कि ईडी को एलजी ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें: जेल जाएंगे केजरीवाल?: LG ने ईडी को दी मुकदमा चलाने की इजाजत, शराब नीति से जुड़ा है मामला