Sanjeevani Health Scheme: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज देने का वादा किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आती है, तो बुजुर्गों का इलाज फ्री में होगा। इस योजना को केजरीवाल ने 'संजीवनी' का नाम दिया है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप के कार्यकर्ता इस योजनाा के लिए बुजुर्गों का घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे और दो से तीन हफ्ते के भीतर हर घर का दौरा करना शुरू कर देंगे। इस योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को एक कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड को बुजुर्गों को सुरक्षित रखना होगा। आप की सरकार बनते ही इस योजना को मंजूरी दे दी जाएगी। इस योजना के तहत निजी और सरकार अस्पतालों में इलाज कराया जा सकेगा।
दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी। दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ़्त होगा। ये केजरीवाल की गारंटी है। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/B5sAh1Ciqs
— AAP (@AamAadmiParty) December 18, 2024
केवल वैध मतदाता पहचान पत्र से हो जाएगा रजिस्ट्रेशन
एक प्रेस वार्तों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सबसे बड़ा मुद्दा जो उम्र बढ़ने के साथ हर बुजुर्ग व्यक्ति को परेशान करता है, वो इलाज की बढ़ती लागत है। उन्होंने कहा कि संजीवनी योजना के लिए पात्र होने के लिए केवल दिल्ली के वैध मतदाता पहचान पत्र की जरूरत होगी। इसके अलावा कोई अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जिनता भी खर्चा आएगा उसे दिल्ली सरकार उठाएगी
केजरीवाल ने कहा था कि बुजुर्ग सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल में से किसी में भी अपना इलाज करा सकते हैं। इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार ही उठाएगी। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया था कि आय के आधार पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। चाहे अमीर हो या गरीब हर किसी का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा। वहीं इलाज के खर्चों की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी।"
दिल्ली के 25 लाख बुजुर्गों को मिलेगा फायदा
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इस योजना से 25 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को फायदा मिलने की संभावना है। जिसमें कोई आय या सामाजिक-आर्थिक प्रतिबंध नहीं होगा और स्वास्थ्य कार्ड बिना किसी भेदभाव के जारी किए जाएंगे। दिल्ली का हर बुजुर्ग इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का अटैक का जारी