Saurabh Bhardwaj Detained: आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया गया है। आप नेता बस मार्शल के साथ मिलकर दिल्ली के एलजी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंची और भारद्वाज के साथ-साथ कई आप नेताओं को भी हिरासत में ले लिया है। सौरभ भारद्वाज को जब पुलिस हिरासत में लेने पहुंची, तो वह नीचे लेट गए, लेकिन कई पुलिसवालों ने मिलकर उन्हें उठाया और हिरासत में ले लिया।
एलजी से मिलने का मांगा था समय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने 3 अक्टूबर को बस मार्शलों को पक्की नौकरी दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से समय मांगा था, लेकिन एलजी ने मिलने का समय नहीं दिया, जिसके कारण बर मार्शल और आप नेता में भी नाराजगी बढ़ गई और एलजी के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया। बस मार्शल जब एलजी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी आप नेता भी उनके साथ आकर प्रदर्शन करने लगे।
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj and other AAP leaders were detained by police. They were protesting at Chandgiram Akhara in Delhi demanding the reinstatement of marshals in buses.
— ANI (@ANI) October 3, 2024
Saurabh Bharadwaj says, "We are with the bus marshals. They are poor.… pic.twitter.com/Emh7xzXD5g
'गरीबों को साजिश के तहत हटाया'
आप नेता भारद्वाज और मंत्री सिविल लाइन स्थित चंदगीराम अखाड़े के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे, भारद्वाज ने बीजेपी के विधायकों को भी निमंत्रण दिया था कि आप भी हमारे साथ आएं, लेकिन वे नहीं पहुंचे। जब पुलिस ने भारद्वाज को गाड़ी में बिठा लिया, इसके बाद उन्होंने कहा कि हम बस मार्शलों के साथ हैं। वे गरीब हैं, उन्हें साथ छल-कपट किया गया और साजिश के तहत हटाया गया है। अरविंद केजरीवाल उन्हें फिर से बहाल करवाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Delhi Doctor Shot Dead: 'अपराध की राजधानी बनी दिल्ली', डॉक्टर की हत्या के बाद बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज