Logo
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जल्द मौसम बदलने वाला है। आईएमडी की तरफ से कहा गया है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Delhi NCR Weather Today: हर साल नवंबर के महीने में ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगती थी। लोगों का रजाई से निकलने का मन नहीं करता था। बाहर निकलते समय ढेर सारे कपड़े पहनते थे, लेकिन इस साल दिसंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक सर्दी का दिसंबर वाला अहसास नहीं हुआ है। दिसंबर की शुरुआत में सुबह शाम सर्दी का थोड़ा अहसास हो रहा था, लेकिन दोपहर होते- होते सूर्य देव गर्मी का अहसास करा ही देते थे। 

नहीं करना होगा सर्दियों का इंतजार

हालांकि अब दिल्लीवासियों को कड़ाकेदार सर्दी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि IMD की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलने वाला है। आईएमडी की तरफ से कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जिसके एक्टिव होने की उम्मीद 8 या 9 दिसंबर को जताई जा रही है और इसके कारण मैदानी इलाकों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं IMD की तरफ से साउथ और नॉर्थ ईस्ट भारत के कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना भी जताई गयी है। 

ये भी पढें: Delhi Pollution: SC ने दिल्ली सरकार को फिर सुनाई खरी खोटी, ग्रैप-4 के प्रतिबंधों में ढिलाई पर फटकारा

गुरुवार को दिल्ली में सबसे कम तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जो 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शुक्रवार की सुबह दिल्ली का तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया और 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। आने वाले दो या तीन दिनों बाद मौसम के करवट बदलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे दिल्ली एनसीआर में सर्दी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें: SC में प्रदूषण मामले पर सुनवाई: दिल्ली सरकार को कोर्ट ने फटकारा, पूछा-क्या मजदूर भूखे मरें?

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी

मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हो सकती है। इसके कारण दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत का मौसम बदल सकता है और तापमान लुढ़कने की संभावना बन सकती है। 

कैसा रहेगा तापमान

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा सकता हौ। अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक लुढ़केगा। 

हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर देर रात को आने की उम्मीद है और ये अगले तीन दिनों तक सक्रिय रह सकता है। इसके साथ ही 7 दिसंबर को ही उत्तर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा, जो मैदानी इलाकों में मौसम बदलाव का मुख्य कारण रहेगा। इस प्रणाली के प्रभाव क्षेत्र से दिल्ली थोड़ा दूर होगी, लेकिन फिर भी इन दिनों में सर्दियों की पहली हल्की बारिश देखने को मिल सकता है।

ये भी पढें: Maharashtra: महाराष्ट्र में कैसी होगी नए मंत्रिमंडल की तस्वीर? जानिए शिंदे और पवार को कितने मंत्रालय मिलेंगे

5379487