Logo
सनलाइट कॉलोनी इलाके में एक शख्स में अपनी ही ससुराल में सेंध लगा दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सात लाख का कर्ज उतारने के लिए उसने चोरी की।

Delhi: दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके में एक शख्स ने सात लाख का कर्ज उतारने के लिए ससुराल को ही सॉफ्ट टारगेट समझ सेंध लगा दी, लेकिन जमाई की इस करतूत का भेद खुलते देर ना लगी। केस रिपोर्ट होने के चार घंटे बाद ही पुलिस के हाथ जमाई की गिरेबान तक पहुंच गए। आरोपी 30 वर्षीय करन करौतिया के पास से 11.59 लाख रुपये और पांच लाख कीमत की सोने की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है। आरोपी सिद्धार्थ एक्सटेंशन एरिया का रहने वाला है।

ससुराल में ही लगा दी सेंध

पुलिस के मुताबिक, 14 फरवरी को उमंग नाम के शख्स ने पॉकेट सी ग्राउंड फ्लोर, सिद्धार्थ एक्सटेंशन स्थित घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के साथ ऑफिस में था और मां बाजार गई हुई थी। दोपहर लगभग 3:30 बजे उनके जीजा करन ने टेलीफोन पर उनके घरेलू नौकर मनोहर से संपर्क किया। उसे गुरुद्वारा आने के लिए कहा गया। नौकर घर पर ताला लगाकर गुरुद्वारे चला गया। शाम करीब चार बजे उसके पिता घर लौटे तो नकदी और आभूषण वाला लॉकर गायब देख उनके होश उड़ गए। घर के पीछे वाले दरवाजे की कुंडी खुली हुई थी।

पूछताछ में किया खुलासा

इसके बाद घर में चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सनलाइट कॉलोनी पुलिस ने केस की तफ्तीश शुरू की और करन के जीजा को महज चार घंटे के भीतर करोल बाग से दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में कर्ज तले दबे होने की बात कही। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उस पर सात लाख का कर्ज है। कर्ज उतारने के लिए उसने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

5379487