Gangster Himanshu Bhau: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के भाई को गिरफ्तार किया है। विक्की उर्फ सोनू कई संगीन वारदातों में शामिल था। रोहतक निवासी हिमांशु विदेश से गैंग को ऑपरेट कर रहा है। विक्की पर मर्डर, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज थे।
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का भाई गिरफ्तार
डीसीपी मनोज सी ने बताया कि स्पेशल सेल को इस बदमाश के बारे में टिप मिली थी। इसके बाद साउथ वेस्ट रेंज के एसीपी संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम ने हरियाणा से हिमांशु के भाई को धर दबोचा। गौरतलब है कि हाल के दिनों में हिमांशु भाऊ गैंग दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसमें तिलक नगर के कार शोरूम पर फायरिंग और राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में एक शख्स की हत्या का मामला काफी चर्चा में रहा है।
पहले मुठभेड़ में तीन बदमाशों को किया था ढेर
बता दें कि इससे पहले जुलाई के महीने में हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को ढेर कर दिया। मारे गए बदमाशों में दो शूटर दिल्ली के राजौरी गार्डन में हुए बर्गर किंग हत्याकांड के आरोपी थे। पुलिस ने तीनों के पास से 5 आधुनिक पिस्टल बरामद किए थे।
यह मुठभेड़ सोनीपत के खरखौदा गांव के छीनोली रोड पर हुई थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स के संयुक्त ऑपरेशन में तीन गैंगस्टर मारे गए थे। जिनकी पहचान आशीष उर्फ कालू, विक्की रिधाना और सनी गुज्जर के रूप में हुई। आशीष उर्फ कालू और विक्की रिधाना पुर्तगाल में वांछित गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के करीबी सहयोगी थे।