Logo
राजधानी दिल्ली की सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। शख्स ने फॉर्च्यूनर कार पर लाल बत्ती लगाकर खतरनाक स्टंट करते हुए खुद को बदमाश बोलते हुए रील बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए।

Delhi News: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर फॉर्च्यूनर कार से खतरनाक स्टंटबाजी करना एक शख्स को भारी पड़ गया है। दरअसल, पश्चिमी दिल्ली में एक शख्स तेज रफ्तार में फॉर्च्यूनर कार से रोड़ पर हीरोपंथी कर रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया। इसके अलावा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू दी। हालांकि, कार चालक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस शख्स को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। फॉर्च्यूनर कार से स्टंटबाजी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

खुद को बदमाश बोलते हुए बनाई रील

जानकारी के अनुसार, इस स्टंट के वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए थे, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार में फॉर्च्यूनर कार के साथ स्टंट कर रहा है। फॉर्च्यूनर कार पर लाल बत्ती लगाई हुई है। वीडियो में सुना जा सकता है कि एक अन्य शख्स कार चालक को बोलता है, भाई ये गैरकानूनी काम है। फॉर्च्यूनर कार चालक जवाब देता है बदमाश हैं जी, इसके बाद गाना शुरू हो जाता है।

पुलिस ने जब्त की फॉर्च्यूनर कार

दरअसल, राजौरी गार्डन थाना पुलिस को आरडब्ल्यूए से एक शिकायत मिली थी, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाने और स्टंटबाजी करने की शिकायत की गई थी। पुलिस ने इस संबंध में 27 फरवरी, 2024 को मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों की जान को खतरे में डालने के लिए खतरनाक स्टंट करने के चलते वाहन को जब्त कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, फॉर्च्यूनर कार पर लाल बत्ती लगाकर खतरनाक स्टंट करते हुए खुद को बदमाश बोलते हुए रील बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर दहशत बनाने वाले की शिकायत मिली। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को सीज किया। इसके अलावा कार चालक को पकड़ने के लिए भी दिल्ली पुलिस की जांच कर रही है।

5379487