Logo
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सीएम आवास पर राष्ट्रीय ध्वज न फहाराया जाने पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है।

Sunita Kejriwal: देश 15 अगस्त को अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम मोदी ने भी 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया और करीब 103 मिनट का भाषण देकर जनता को संबोधित किया। वहीं दिल्ली के सीएम के आवास पर आज तिरंगा नहीं फहराया गया। जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल निराश हैं और उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है।

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद है। अगर दिल्ली के सीएम जेल में नहीं होते तो वह आज मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा फहराते। सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर कोई झंडा नहीं फहराया गया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन.... दिल में देश प्रेम को कैसे रोक पाएगी।

 

 

आतिशी ने भी किया ट्वीट 

वहीं दिल्ली के जल मंत्री आतिशी ने भी गुरुवार को ट्वीट किया है। उन्होंने केजरीवाल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-  आखिरी सांस तक तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे। 

 

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली अंतरिम जमानत 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल अभी कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के केस में तिहाड़ जेल में बंद है। जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि हम कोई अंतरिम जमानत नहीं दे रहे हैं। हम नोटिस जारी करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है और CBI को केजरीवाल की याचिका पर 23 अगस्त तक जवाब देने को कहा है। 

CH Govt jindal steel jindal logo
5379487