संसद का शीतकालीन सत्र कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रहे सियासी घमासान की भेंट चढ़ गया है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर दोनों दल एक-दूसरे पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। यही नहीं, राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के दो सांसदों को धक्का दिया, जिससे उनको गंभीर चोटें लगी हैं। राहुल गांधी के इस व्यवहार की निंदा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगह कांग्रेस दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया। अब दिल्ली से खबर सामने आ रही है कि भाजपा के दफ्तर के बाहर संदिग्ध बैग मिला है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जांच के बाद पता चलेगा कि यह सच में बीजेपी के खिलाफ साजिश रची गई है या फिर चेतावनी दी गई है।
#WATCH | Delhi: An unattended bag was found near the Delhi BJP office today. The area was cordoned off and the bag was confiscated by police.
— ANI (@ANI) December 20, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/1q712tR8Vc
साजिश नहीं गलती निकली
संदिग्ध बैग मिलने के बाद हड़कंप मचा रहा। पूरे इलाके को भी खाली करा लिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि बैग में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं थी। एक मीडियाकर्मी ने बताया है कि वो गलती से अपना बैग भूल गया था।
दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था अभी से चाक चौबंद कर दी गई है। इसके अलावा किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि रात के समय भी चौकसी दोगुनी कर दी गई है। इसके अलावा, होटल और पार्कों समेत सार्वजनिक स्थलों पर भी जांच अभियान चला रखा है। पुलिस ने लोगों से भी आग्रह किया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध सामान दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।