Logo
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने पालम में पानी की खराब स्थिति और टैंकर माफिया की कथित गतिविधियों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मैं टैंकर माफियाओं की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करूंगी। यह जनता के अधिकारों और उनकी मूलभूत जरूरतों का हनन है। 

Swati Maliwal on Delhi Jal Board: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पालम इलाके का दौरा करते हुए क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या पर कड़ी आपत्ति जताई और इस दौरान स्थानीय विधायक पर भी आरोप लगाए। स्वाति मालीवाल ने बताया कि पालम की जनता सालों से पानी के लिए तरस रही है। नल में पानी नहीं आता, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड हजारों-लाखों रुपये के बिल भेज रहा है। 

पानी के नाम पर हो रही भ्रष्टाचार और दलाली 

स्वाति मालीवाल ने कहा कि पालम इलाके में पानी की आपूर्ति के नाम पर भारी भ्रष्टाचार और दलाली हो रही है। उन्होंने बताया कि इलाके की एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें बताया कि स्थानीय विधायक ने उनके साथ बदतमीजी की और उनके 13 साल के पोते का हाथ मरोड़ा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक इलाके में दहशत फैला रहे हैं ताकि लोग टैंकर माफिया को पैसा दें।

मैं पूरी दिल्ली में घूम रही हूं, और यह गुंडागर्दी अब नहीं चलने दूंगीः मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं पूरी दिल्ली में घूम रही हूं, और यह गुंडागर्दी अब नहीं चलने दूँगी। यह जो पानी की दलाली का खेल चल रहा है, इसे तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक और जल बोर्ड के अधिकारी मिलकर जनता को धोखा दे रहे हैं और पानी के संकट को एक माफिया बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आप ने क्यों बदली मनीष सिसोदिया की सीट? पार्टी के सर्वे में सामने आई वजह

जल बोर्ड को लेकर पीछले महीने भी किया था बड़ा खुलासा 

राजधानी में निवासियों को आपूर्ति किए जा रहे पानी की खराब स्थिति पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए स्वाति मालीवाल ने शनिवार को एक बोतल में प्रदूषित पानी भरकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर फेंका था। स्वाति मालीवाल ने द्वारका क्षेत्र के निवासियों के घरों का सर्वेक्षण कर पानी की गुणवत्ता की जांच की और बताया कि वहां गंदा, काला और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने एक घर का नल खोलकर पानी भरा और मुख्यमंत्री के आवास के बाहर फेंक दिया।

काले पानी पर मालीवाल: क्या कोई शर्म नहीं है

मालीवाल ने कहा कि सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे बुलाया और वहां की स्थिति बहुत खराब है। मैं एक घर में गई तो वहां काला पानी सप्लाई हो रहा था। मैंने उस काले पानी को बोतल में भरा और इसे मुख्यमंत्री के आवास पर लाकर फेंका। 2015 से सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा... लेकिन यह काला पानी - क्या कोई शर्म नहीं है, क्या दिल्ली इसे पिएगी?"  वहीं, स्वाति मालीवाल के इस बयान के बाद दिल्ली के पालम इलाके में पानी की स्थिति को लेकर राजनीति गरमा गई है, और अब सबकी नजरें इस पर हैं कि दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने बदली सिसोदिया की सीट तो BJP ने कर दिया अपनी जीत का ऐलान, जारी किया ये पोस्टर

5379487