Swati Maliwal Target Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल एक गुंडे विभव कुमार को एक से एक बड़े इनाम दे रहे हैं। केजरीवाल ने गुंडा विभव कुमार को पंजाब के सीएम भगवंत मान का चीफ एडवाइजर बना दिया है, जो बहुत बड़ा प्रशासनिक पद होता है। अब पंजाब पुलिस का डीजीपी, सरकार का चीफ सेक्रेटरी एक गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं।
'आप सांसद से छीना गया उनका घर'
आप की सरकार में एक तरफ पंजाब के प्रतिभाशाली युवा देश छोड़कर जा रहे हैं और यहां केजरीवाल गुंडों को लाखों रुपये की तनख्वाह, गाड़ियां-बंगले और नौकर चाकर दे रहे हैं। मालीवाल ने आगे कहा कि आप के वरिष्ठ सांसद एनडी गुप्ता को उनके सांसद कोटे के बंगले 10, जो कि फिरोजशाह रोड में है, वहां से निकालकर इस गुंडे को उनके घर में बसाया गया है। एनडी गुप्ता इतने बुजुर्ग हैं, लेकिन गैरकानूनी तरीके से उनसे उनका घर छीना गया है, जो कि सरासर गलत है।
मुझे मारने पीटने के लिए @ArvindKejriwal जी ने अपने लाडले गुंडे बिभव कुमार को बड़े बड़े ईनाम दिये हैं -
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 21, 2024
1. पंजाब मुख्यमंत्री के Chief Advisor का बेशक़ीमती पद जो की राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद है। पंजाब पुलिस का DGP, सरकार का Chief Secretary अब गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं।…
'केजरीवाल ने किया बेल शर्त का उल्लंघन'
विभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने भी गुंडा कहा है। कोर्ट ने उसे कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है, लेकिन अरविंद केजरीवाल उन शर्तों का उल्लंघन करते हुए उसे इतना बढ़ावा दे रहे हैं। सोचने वाली बात होगी कि उस आदमी के मन में कितने राज छुपे होंगे, जिसके कारण उन्हें इनाम पर इनाम दिए जा रहे हैं।
सीएम मान को रबर स्टाम्प नहीं बनना चाहिए
मालीवाल ने सीएम भगवंत मान से भी सवाल करते हुए कहा कि अगर पंजाब की सरकार गुंडे चलाएंगे, तो पंजाब की महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी। आपके भी घर पर बहन बेटी हैं। एक मुख्यमंत्री को अपने आपको इस प्रकार रबर स्टाम्प नहीं बनने देना चाहिए। आप सांसद मनोज तिवारी ने मालीवाल के बयान पर कहा कि जो अरविंद केजरीवाल के घर में उन्हीं के सामने पीट चुकी है, इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
Delhi: On AAP Rajyasabha Swati Maliwal Tweet, BJP MP Manoj Tiwari says, "If Swati Maliwal, who was beaten in the same house in front of Arvind Kejriwal, should be taken seriously and an investigation should be conducted" pic.twitter.com/ykigIpCm8i
— IANS (@ians_india) November 21, 2024
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका: शराब घोटाले केस में राहत नहीं, ईडी को भी नोटिस जारी