Yellow Line Metro: दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर आज दोपहर को तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। दरअसल, विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच ट्रैक सर्किट ड्रॉप (सिग्नलिंग) में समस्या आ गई। इस कारण से समयपुर बादली और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। डीएमआरसी की मुताबिक दोपहर के समय से मेट्रो के परिचालन में शुरू हुई समस्या शाम सवा पांच बजे तक बनी रही। इस दौरान मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ रही है। यहां तक की स्टेशन के प्रवेश द्वार तक लंबी लाइन लगी।
रात में होगा ट्रैक सर्किट के मरम्मत का कार्य
फिलहाल अभी फिलहाल तकनीकी खराबी वाले रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। इस बीच डीएमआरसी ने ताजा जानकारी दी है कि दिन के समय जनता को असुविधा से बचने के लिए सेवा बंद होने के बाद रात के समय ट्रैक सर्किट की आवश्यक मरम्मत की जाएगी। डीएमआरसी के मुताबिक यह खराबी विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच ट्रैक सर्किट ड्रॉप (सिग्नलिंग) समस्या के कारण येलो लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। येलो लाइन के बाकी हिस्सों पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों ने कहा कि बताया कि रात में जब ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाएगा उसके बाद तकनीकी खराबी को ठीक किया जाएगा। फिलहाल तकनीकी खराबी वाले रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। हालांकि इस दौरान कॉलेज आने जाने या कामकाज के लिए निकले लोगों समेत अन्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Train services on Yellow Line (Millennium City Centre Gurugram to Samaypur Badli) are regulated today owing to a track circuit drop (signaling) issue between Vishwavidyalaya and Kashmere Gate station.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 7, 2024
नियंत्रण कक्ष से टूटा संपर्क
बता दें कि प्रत्येक मेट्रो लाइन अलग-अलग नियंत्रण कक्ष से जुड़ी होती है। येलो लाइन का नियंत्रण कक्ष शास्त्री पार्क में है। अधिकारियों ने बताया कि येलो लाइन पर विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। इस वजह से समस्या आई। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन रोका नहीं गया था, हालांकि ट्रेनों को 15 से 30 मिनट के अंतराल में गुजारा गया। जिससे यात्रियों को यात्रा पूरा करने में विलंब हुआ। एक यात्री ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर 20 मिनट से स्टेशन पर हैं। लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो देरी से चल रही है। उन्होंने कहा कि मेट्रो के देरी से आने के चलते प्लेटफार्म भारी संख्या में यात्री इकट्ठा हो गए।
ये भी पढ़ें:- Delhi Metro: 21 साल की हो गई दिल्ली मेट्रो, जानें DMRC शुरु होने के पीछे की रोचक कहानी