Logo
Bihar  Politics: आज मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी के बीच बैठक हुई। इसमें बिहार चुनाव को लेकर चर्चा की गई। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि 17 अप्रैल को एक बार फिर से पटना में महागठबंधन की बैठक होगी।

RJD Congress Meeting In Delhi: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस के बीच बैठक हुई। यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई, जिसमें लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई अन्य नेता शामिल हुए। इसके अलावा कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि बिहार में सीएम फेस को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार चल रही है।

17 अप्रैल को पटना में होगी चर्चा
दिल्ली में बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि गुरुवार यानी 17 अप्रैल को पटना में फिर मीटिंग होगी। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन बिहार को आगे लेकर जाना चाहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि 20 साल से बिहार में एनडीए सरकार होने के बावजूद यह सबसे गरीब राज्य है। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में चर्चा करके सभी की सहमति से सीएम का चेहरा तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 'राहुल और मेरी आवाज दबाई जा रही': प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा बोले...जमीन घोटाले' केस में ED करेगी पूछताछ

ch ad
5379487