Logo
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो रेव पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते थे।

Delhi: स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर की रेव पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाइजीरियाई और दो घाना के रहने वाले हैं। इस अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सिंडिकेट के पास से 64 ग्राम उच्च गुणवत्ता की कोकीन और एक्स्टसी की 20 गोलियां बरामद की गई है।

डीसीपी अमित कौशिक के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सप्लायरों के नाम डेविड नारह, इमैनुअल ओवसु नसियाह और चिमोबी डेविड ओकपारा है। एसीपी कैलाश बिष्ट और इंस्पेक्टर सुनील तेवतिया की टीम इस सिंडिकेट की गतिविधियों पर कुछ समय से नजर रख रही थी। पता चला था कि मयूर विहार फेज-तीन में दो सप्लायर आने वाले हैं।

ट्रैप लगाकर पहले दो सप्लायरों को दबोचा

इसके बाद ट्रैप लगाकर दो लोगों को पकड़ा गया। दोनों एक स्कूटी पर सवार थे। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 56.69 ग्राम कोकीन और एक्स्टसी की 20 गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। इसके बाद मादक पदार्थ के स्रोत चिमोबी डेविड ओकपारा को भी पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही पर ग्रेटर नोएडा सोसाइटी में स्थित उसके फ्लैट से 7.12 ग्राम कोकीन और बरामद हुई।

इमैनुअल ओवसु जनवरी में आया था भारत

डेविड दिसंबर 2023 में भारत आया था। कुछ समय बाद उसकी मुलाकात नाइजीरियाई नागरिक ओकपारा से हुई। ओकपारा ने उसे दिल्ली और आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थों की डिलीवरी में शामिल कर लिया। तीन-चार दिन पहले ओकपारा के कहने पर डेविड की साउथ एक्स में इमैनुएल से मुलाकात हुई थी। इमैनुअल ओवसु जनवरी में भारत आया और एक संपर्क के माध्यम से उसे चिमोबी डेविड ओकपारा का नंबर मिला था। ओकपारा ने उसे अपने दोस्त तक नशीले पदार्थ पहुंचाने का काम सौंपा था।

ओकपारा 2018 में अवैध रूप से भारत आया था। पहले वह मुंबई गया और वहां आठ महीने तक रहा। फिर दिल्ली आकर द्वारका में रहा और एक अफ्रीकी किचन में काम किया। इसके बाद वह 2019 में तुगलकाबाद में शिफ्ट हो गया और दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई करने लगा। कुछ समय बाद इसने ग्रेटर नोएडा में अपना बेस बना लिया था।

5379487