Logo
Delhi Double Murder: दिल्ली के संगम विहार इलाके में डबल मर्डर की सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां पर थप्पड़ का बदला लेने के लिए तीन युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

Delhi Double Murder: दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर तीन नाबिलगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात में फिरोज (17) और आसिफ (17) की मौत हो गई। दोनों किशोर पर आरोपियों ने 20 से 25 वार किए थे। सड़क पर करीब 20 मिनट तक खूनी खेल चला।

वहीं, तीसरे घायल सलमान को मजीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला तिगड़ी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।

दो आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपी फरीद और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों की मानें तो ज्यादातर आरोपी नाबालिग हैं और सभी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि तिगड़ी थाना पुलिस को आठ मई को दोपहर करीब तीन बजे इस घटना के बारे में सूचना मिली थी। तिगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो संगम विहार निवासी फिरोज सी-ब्लॉक, मकान नंबर 386 संगम विहार के सामने सड़क पर खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था।

इसके अलावा पुलिस को मौके पर संगम विहार निवासी नाबालिग आसिफ और सलमान घायल पड़े हुए थे। आसिफ को एम्स व सलमान को मजीदिया में भर्ती कराया। एम्स में डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। सलमान की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता लगा कि मृतक फिरोज का सात मई को आरोपियों में एक से मामूली बात पर झगड़ा हुआ था।

पीड़ित तीनों युवक घटना वाले दिन सी-ब्लाक मकान नंबर 386 के सामने दोपहर के ढाई बजे खड़े थे। तभी सात से आठ आरोपी मौके पर आए और तीनों पर चाकुओं से हमला कर दिया। वहीं, आसपास के लोग तमाशबीन बने खड़े रहे लेकिन किसी ने बचाने की जहमत नहीं उठाई। तीनों पीड़ित जब बेहोश होकर नीचे गिर गए तो आरोपी फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:- विनय त्यागी हत्याकांड का एक आरोपी मुठभेड़ में ढ़ेर, दिल्ली पुलिस का SI भी घायल

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस 

साउथ जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि तिगड़ी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान संगम विहार निवासी फरीद उर्फ अमन (19) पुत्र मोहम्मद लतीफ और संगम विहार निवासी अभिषेक उर्फ बाबू उर्फ शूटर (19) पुत्र विनोद के रूप में हुई। बाकी सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

jindal steel jindal logo
5379487