Logo
क्राइम ब्रांच टीम ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के एक शूटर को गिरफ्तार किया है। ये आर्म्स एक्ट और चोरी के केस शामिल रहा है। इसे भलस्वा झील के पास से गिरफ्तार किया है।

Tillu Tajpuria Gang Shooter Arrested: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के एक शूटर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार शूटर का नाम 24 वर्षीय विशाल बताया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि वह पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इनमें आर्म्स एक्ट और चोरी के केस शामिल है।

ट्रैप लगाकर शूटर को भलस्वा झील से दबोचा

डीसीपी सतीश कुमार के अनुसार, एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश मलिक, सब इंस्पेक्टर हितेश भारद्वाज की टीम ने इस शूटर को गिरफ्तार किया है। टीम को सूचना मिली थी कि ताजपुरिया गैंग का बदमाश किसी वारदात के सिलसिले में घूम रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर शूटर को भलस्वा झील के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हत्या के मामले में चल रहा था फरार

आरोपी मूलरूप से हरियाणा के सांपला, रोहतक का रहने वाला है। दिल्ली में यह गोयला डेयरी इलाके में रहता था। यह कम उम्र में ही गैंगस्टर सुमित उर्फ झुमका के संपर्क में आया था। वह अलीपुर में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा है। उसी के जरिए यह दूसरे गैंग के बदमाशों के संपर्क में भी आया था। इसके बाद उनके निर्देशों पर काम करने लगा।

दिसंबर 2020 में हिम्मत उर्फ चीकू और परमजीत के साथ मिलकर राजेश बवानिया गैंग के शूटर बोगा की हत्या करने की प्लानिंग की थी, लेकिन जब यह हत्या करने के लिए जा रहे थे, तो पुलिस को जानकारी मिल गई और इन्हें दबोच लिया गया था। काफी समय के बाद जेल से बाहर आया तो फिर से सुमित झुमका के संपर्क में आ गया। इसी साल मार्च में झुमका से इसकी मुलाकात हुई करीब 20 दिन पहले इसे हथियार उपलब्ध कराया गया था। इसकी मुलाकात भलस्वा झील के पास दूसरे गैंग मेंबर से भी होने वाली थी। जो टिल्लू ताजपुरिया के लिए काम करते हैं। उनके इशारे पर यह सभी विरोधी गैंग के बदमाश की हत्या को अंजाम देने वाले थे।

5379487